बोकारो के जिला पंचायत पदाधिकारी राजशेखर ने की आत्महत्या लोग सकते में
अविश्वसनीय प्रतीत हो रही है यह घटना
अमित कुमार की रिपोर्ट
झारखंड प्रशासनिक सेवा के तेजतर्रार कर्मठ और लगनशील अधिकारी के रूप में पहचाने जाने वाले जिला पंचायत पदाधिकारी राजशेखर ने आत्महत्या कर ली यह समाचार सुनते ही मैं सकते में आ गया अविश्वसनीय और राजशेखर सर यह कदम उठाएंगे सहसा विश्वास नहीं हो रहा। जामताड़ा में जब उपायुक्त के रूप में जटाशंकर चौधरी ने प्रभार ग्रहण किया तो इस जिला में राजशेखर मृदुभाषी और व्यवहार कुशल होने के कारण उपायुक्त के काफी प्रिय पात्र भी रहे थे।
राजशेखर उच्च रक्तचाप से पीड़ित थे किन्तु उनके कार्यदक्षता में कभी कभी नहीं रही। दो वर्ष पूर्व पटना में जब उनकी माता का देहांत हुआ तो वो काफी विचलित रहे और उन्होंने मुझसे इस व्यथा का जिक्र भी किया था मैंने उन्हें संत्वाना दी थी।
कुछ माह पूर्व उन्होंने काफी हर्षित होकर अपने पुत्र के विवाह का निमंत्रण भेजा था काफी हर्षित होकर आने को भी कहा था ।उनसे काफी बातचीत हुआ करती थी ।आज जब मुझे यह दुखदाई समाचार प्राप्त हुआ कि उन्होंने पंखे से झूलकर आत्महत्या कर ली तो यह काफी ह्रदय विदारक रहा । विश्वास नहीं हो रहा कि ऐसे जिंदादिल इंसान ऐसा कदम भी उठा सकते हैं।



0 Comments