गुंजन आनंद
ब्यूरो/ पाकुड़
सदर प्रखंड के गांव कुसमा फाटक से पाली मोड़ तक जाने वाली पीच सड़क जो आम लोगों के लिए आवागमन को सुरक्षित करने हेतु सरकार और जिले के अधिकारियों के अनुसार से लाखों की लागत से साल भर पहले बनी थी, वह सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है।
सड़क के बीचो-बीच गड्ढा हो चुका है। उसी सड़क से यातायात हर पल जारी है। यह सड़क मुख्यतः गगन पहाड़ी पाली मोड होकर कुसमा फाटक से पाकुड़ को जोड़ती है। परंतु इस सड़क की स्थिति जर्जर बन चुकी है। ज्ञात हो कि इस सड़क का शिलान्यास साल भर पहले राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम तथा राज महल सांसद विजय हांसदा ने किया था। जोकि पाली मोड़ से गगन पहाड़ी होते हुए बंगाल सीमा तक निर्माण हुई थी। परंतु अभी स्थिति यह है कि इस सड़क से चलना दूभर हो गया है। ऐसा प्रतीत होता है कि यह सड़क गुणवत्ता मानकों शर्तों के विरुद्ध बनी है। जिसका मुख्य कारण योजनाओं में भारी कमीशन का बड़ा खेल हो सकता है। जहां पर अभियंता से लेकर टेंडर प्रक्रिया में भारी भ्रष्टाचार का होना दर्शाता है।



0 Comments