गुंजन आनंद
ब्यूरो/ पाकुड़
केकेएम कॉलेज में बतौर वनस्पति विज्ञान के हेड ऑफ डिपार्टमेंट 14 सालो तक अपनी देने वाले डा. प्रसन्नजीत मुखर्जी के विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
कॉलेज के विद्यार्थियो एवं डा. मुखर्जी को अपना आदर्श मानने वाले छात्र छात्राओं द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया था।विदाई समारोह के मौके पर केकेएम कॉलेज के अध्ययनरत ही नही बल्कि पढ़ाई समाप्त कर सरकारी और प्राइवेट संस्थानों में काम कर रहे विद्यार्थियो ने डा. प्रसन्नजीत मुखर्जी के व्यवहार कुशलता, कार्य के प्रति उनका लगन और उनके आत्मीय व्यवहार से इतना प्रेरित हुए कि समारोह के मौके पर उनके आंसु छलक गये। दर्जनो छात्र छात्राओं ने डा. मुखर्जी द्वारा उनकी प्रतिभा और व्यक्तित्व को निखारने में दिये गये योगदान की पूरी प्रशंसा की और उनके स्थानांतरण पर अपने आंसु तक को नहीं रोक पाये।
विदाई समारोह के मौके पर प्राचार्य डा. शिव प्रसाद लोहरा, महिला कॉलेज की प्राचार्य डा. सुशीला हांसदा,देब मुखर्जी आदि ने डा. मुखर्जी की व्यवहार कुशलता के साथ ही महाविद्यालय में दी गयी उनकी सेवाकाल की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य और तरक्की के साथ दिघार्यु जीवन की कामना भी की।मौके पर अपने संबोधन में डा. प्रसन्नजीत मुखर्जी ने कहा कि महाविद्यालय प्रशासन एवं कॉलेज के विद्यार्थियों का आत्मीय व्यवहार यह महसूस ही नहीं होने दिया कि हमने 14 सालों तक अपनी सेवा कॉलेज को दी। डा. मुखर्जी ने कहा कि यदि शिक्षा में गुणात्मक सुधार करना है तो पहले अपने आप को सुधारना होगा और अपने दायित्वों का सही तरीके से निवर्हन करते हुए विद्यार्थियों का विश्वास जितना होगा।
केकेएम कॉलेज में बतौर वनस्पति विज्ञान के हेड ऑफ डिपार्टमेंट में 14 सालो तक योगदान के बाद रांची विश्वविद्यालय में हुए स्थानांतरण।



0 Comments