Translate

आपकी योजना,आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम में हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ प्रखण्ड के गाल्होबार में लगा शिविर

आयोजित इस शिविर में आए कुल 458 मामले,जिसमें 335 मामलों का निष्पादन करते हुए शेष को किया गया प्रक्रियाधीन ।






आपकी योजना,आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ प्रखण्ड के गाल्होबार पंचायत में शिविर का आयोजन कर आमजनों को कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा गया । इस शिविर में हजारीबाग जिले के जिला आपूर्ति पदाधिकारी अरविन्द कुमार,प्रखण्ड की प्रमुख जैबून निशा,प्रमुख प्रतिनिधि बेलाल अंसारी,प्रखण्ड उप प्रमुख सरयु साव,विष्णुगढ़ के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी संजय कोंगारी,अंचलाधिकारी राम बालक कुमार,प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी आलोक कुमार,प्रखण्ड‌ पंचायती राज पदाधिकारी रामचन्द्र दांगी,प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी राजमोहन वर्मा,प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी राजेश कुमार,गाल्होबार पंचायत के मुखिया,कनीय अभियन्ता अविनाश कुमार,नीरज हजारी,अशोक द्विवेदी,बिरेन्द्र कुमार समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे । इस शिविर में स्थानीय ग्रामीणों ने विभिन्न योजनाओं के आवेदन समर्पित किये । जिनमें 10 गरीब असहाय लोगों के बीच कम्बल का वितरण किया गया । इस शिविर में 61 व्यक्तियों ने राशन कार्ड में नाम हटाने के आवेदन दिये जिसमें सभी 61 में 61 तथा 11 में 11 आवेदन पीडीएस के तहत आधार से लिंक किया गया । बिजली से सम्बन्धित 5 आवेदन आए । वहीं इस शिविर में मनरेगा के तहत 5 में 5 नए योजनाओं की स्वीकृति दी गई । मुख्यमंत्री पशुधन योजना के 21,झारखण्ड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के 43,पेंशन योजना का लाभ प्रदान करने के 49 में 7,धोती साड़ी लूंगी वितरण 5 में 5,मनरेगा जॉब कार्ड के 1 में 1,किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण 10 में 5,आवेदनों पर स्वीकृति दी गई । वहीं सावित्रीबाई फूले किशोरी समृद्धि योजना के 192,सीएमईजीपी के 2 में 2 आवेदनों को प्राथमिकता के आधार पर प्रक्रियाधीन किया गया । 15 वें वित्त आयोग के 3 मामले,दाखिल खारिज के 4,आनलाईन चढ़ाने के 1 आवेदन आए । भू लगान रशीद निर्गत 7 में 3,इस श्रम कार्ड 16 में 16,शिक्षा विभाग में 2 में 2 नामांकन,हंड़िया व्यापार में संलग्न महिला के 2,चापानल मरम्मति के लिए 8 आवेदन आए जिसकी स्वीकृति दी गई । इस अवसर पर सभी योजनाओं के कुल 458 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें 335 मामलों का ऑन द स्पॉट निस्तारण किया गया । शेष मामलों के शीघ्र निस्तारण के लिए प्रक्रियाधीन किया गया ।

Post a Comment

0 Comments