हजारीबाग सदर प्रखण्ड के बड़ासी पंचायत में *आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार* कार्यक्रम का आयोजन किया गया । हजारीबाग की सदर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी गुन्जन कुमारी सिन्हा,अंचल अधिकारी राजेश कुमार,बड़ासी पंचायत की मुखिया ममता मेहता के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर शिविर का शुभारम्भ किया गया । मंचासीन पदाधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों के द्वारा सरकार की प्राथमिकता वाले महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे विस्तृत जानकारी दी गई । शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण विभिन्न विभागों के स्टॉल में पहुंच कर योजनाओं की जानकारी प्राप्त करते एवं लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन जमा किया । इस शिविर में आपूर्ति,कल्याण,पशुपालन,पेंशन,मनरेगा,कृषि,राजस्व,स्वास्थ्य,जेएसएलपीएस,पेयजल,विद्युत विभाग आदि के स्टॉल लगाए गये थे । शिविर में मनरेगा योजना के तहत खेल मैदान 1,कूप 5,डोभा 8 सहित कुल 14 योजना जिसकी प्राकलित 66,13,505 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई । प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अनिता देवी पति कृष्णा कुमार दास एवं दीपक रजक पिता स्व० भजन रजक को आवास पूर्ण कर लेने के उपरांत गृह प्रवेश कराया गया । 15वें वित्त के तहत कुल चार योजनाओं में 8,29,800 लाख रूपये की स्वीकृति दी गई । कल्याण विभाग के तहत अनिल राम पिता स्व० रामेश्वर राम एवं शशि कुमार पिता गोपाली मेहता को विल चेयर दिया गया । जेएसएलपीएस द्वारा कैश क्रेडिट लिंकेज के तहत 03 समूह में 6,00,000 ( प्रति समूह ) कुल 18,00,000 लाख रूपये का चेक प्रदान किया गया । इस दौरान 112 जरूरतमन्दों के बीच कम्बल का वितरण किया गया । स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 75 ग्रामीणों का स्वास्थ्य जाँच एवं 10 का टीकाकरण किया गया । शिविर में कुल 437 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसमें 222 आवेदनों का ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया । इस जनता दरबार में काजल मेहता,किरण देवी,नीतू कुमारी,वीणा देवी,अनिता देवी,रिंकी देवी,बन्सत कुमार मेहता,सुनिल राम,रवि कुमार मेहता,गोपाल प्रसाद सिंह वार्ड सदस्य तथा बाल विकास परियोजना पदाधिकारी,शैल बाला,बीपीएम,प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी,उज्ज्वल किशोर,प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी,मनरेगा,सुनील कुमार प्रखण्ड समन्वयक,पंचायत राज,गंगाधर प्रसाद,पंचायत सचिव के अलावे प्रखण्ड सह अंचल के कर्मी उपस्थित थे ।




0 Comments