Translate

ओवरलोडेड गिट्टी लदा दो ट्रक जप्त




शिकारीपाड़ा बाजार के समीप अंचल अधिकारी ने ओवरलोडेड गिट्टी लदा दो ट्रक जप्त कर पुलिस को सुपुर्द कर दी उक्त मामले में अंचल अधिकारी ने राजू कमल ने बताया मलूटी में पर्यटन सचिव के आगमन की तैयारी को लेकर मलूटी से शिकारीपाड़ा पहुंच रहे थे इसी बीच 2 ओवरलोड गिट्टी लदा ट्रक तेज गति से दुमका की ओर जा रही थी जिसे रोककर चालकों से चलाने की मांग की गई तो चालकों ने सड़क किनारे गाड़ी खड़ी करने के बहाने गाड़ी खड़ी कर फरार हो गया मौके पर कोई चलाने पर्याप्त दस्तावेज नहीं दिखाए जाने के कारण अंचल अधिकारी राजू कमल के द्वारा पुलिस को सूचित करते हुए उक्त दोनो ट्रक को पुलिस अभिरक्षा में दे दी गई है बाहर हाल बता दे दुमका रामपुरहाट मार्ग में आज भी बगैर चालान के गिट्टी लदा वाहनों का परिचालन पर्दे के पीछे जारी है पदाधिकारियों की मेहरबानी से वैध पत्थर खदान क्रशर की आड़ में अवैध तरीके से पत्थर खनन एवं परिवहन धड़ल्ले से की जा रही है जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण चल रहे पत्थर खदान व क्रेशर की स्थल जांच कर पाया जा सकता है बता दे पोखरिया मंझलाडीह शहरपुर मैं अवैध तरीके से पत्थर खनन बोल्डर  लदा वाहनों के द्वारा परिवहन कर हर रोज सरकार को लाखों रुपए राजस्व चूना लगाया जा रहा है

Post a Comment

0 Comments