Translate

जनजागरूकता अभियान चलाकर पंचायत स्तरीय आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम शिविर में आमलोगों से जन भागीदारी के लिए की गई अपील ।




जिला जनसम्पर्क विभाग हजारीबाग के तत्वावधान में दूसरे चरण के आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार अभियान में आमलोगों को जागरूक एवं जन भागीदारी के लिए आमजनों की स्थानीय भाषा-बोली में नुक्कड़ नाटक कर प्रेरित किया गया जा रहा है । इस कड़ी में हजारीबाग जिले के चौपारण प्रखण्ड के बसरिया बाजार एवं रामपुर युवा विकास केन्द्र चौपारण की टीम ने नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति कर आम लोगों को दूसरे चरण में पंचायत स्तर पर आयोजित आपके अधिकार,आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम में भागीदारी करने के लिए प्रेरित किया । साथ ही इस दौरान सरकार के द्वारा संचालित कल्याणकारी एवं फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी दी गई । इस क्रम सरकार की प्राथमिकता वाली सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना,सोना सोबरन धोती साड़ी योजना,प्री एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना,मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना,हरा राशन कार्ड योजना,किसान क्रेडिट कार्ड,बिरसा हरित ग्राम योजना के बारे में आम लोगों को जानकारी दी गई । इस दौरान लोगों के बीच विभिन्न योजनाओं का पम्पलेट,पोस्टर आदि का वितरण नुक्कड़-नाटक टीम के द्वारा किया गया । साथ ही पंचायतों में लगने वाले शिविर में जाकर प्रखण्ड के प्रशासन के द्वारा लगाए जा रहे स्टॉल में पहुंचकर योजनाओं से लाभान्वित होने की अपील की गई ।

Post a Comment

0 Comments