Translate

85 पेटी शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

 

बरामद शराब की कार्टून

गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि एक पीक अप गाड़ी से पथरगामा थाना क्षेत्र होते हुए अवैध शराब ले जाया जा रहा है। उक्त सूचना का सत्यापन हेतु सघन जाँच लगाई गयी । जाँच के क्रम में पथरगामा थाना गश्ती दल - सह - जाँच दल के द्वारा पथरगामा गोड्डा मुख्य पथ पर लकड़ी मील के सामने एक पीक-अप भान वाहन को रोका गया। उक्त वाहन में कुल 85 पेटी (कुल 2400 बोतल ) Royalson Gold Whisky का अवैध शराब पाया गया, जिसे विधिवत जप्त किया गया तथा वाहन चालक दिलदार अंसारी, पिता अलाउदीन अंसारी, ग्रा० मधुकुपी, था० - पोडैयाहाट, जि० - गोड्डा को गिरफ्तार किया गया, जिसे न्यायिक हिरासत में भेजी जा रही है। इस संदर्भ में पथरगामा थाना काण्ड सं0 177 / 22, दि0 03.11.2022 उत्पाद अधिनियम एवं अन्य सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत काण्ड दर्ज किया गया। शेष संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता।

1. दिलदार अंसारी, पिता - अलाउदीन अंसारी, ग्रा० - मधुकुपी, था० - पोड़ैयाहाट, जि०- गोड्डा ।

बरामदगी ।

1 Royalson Gold Whisky - 85 पेटी ( कुल 2400 बोतल ) ।

2. पीक अप भान ( JH-04X-8412 ) - 01

Post a Comment

0 Comments