Translate

हथियार का भय दिखाकर रंगदारी करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार देशी कट्टा व तलवार जब्त

प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते मुफस्सिल थाना प्रभारी


  गोड्डा मुफस्सिल थाना में रात्रि मे लगभग 10.00 बजे सूचना मिली कि सरौतिया पुल के आगे बुढवातरी फिल्ड में मारपीट हो रहा है। तब सूचना के सत्यापन मे गोड्डा मुफस्सिल थाना की पुलिस पहुँचकर घटनास्थल से एक देशी कट्टा लोडेड एवं तलवार विधिवत जप्त किया गया। वादी पाण्डव कुमार साह पिता जोधन साह के लिखित आवेदन पर गोड्डा (मु० ) थाना कांड संख्या-311/22 दिनांक 02.11.2022 हथियार का भय दिखाकर रंगदारी मांगने एवं मारपीट करने के आरोप मे नामजद छ (06) प्राथमिकी अभियुक्तों के विरूद्ध दर्ज किया गया हैं। अनुसंधानोपरांत दो प्राथमिकी अभियुक्तों 1. अरमान कुमार उम्र 22 वर्ष पिता विनय ठाकुर तथा 2. मिथुन कुमार उम्र 22 वर्ष पिता - प्रभू मांझी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

जप्त समानों का विवरण :.

1 एक देशी कट्टा

2. एक जिन्दा गोली,

3. एक लोहे का तलवार,

गिरफ्तार व्यक्तियों का विवरण :

1. अरमान कुमार उम्र 22 वर्ष पिता- विनय ठाकुर ग्राम-बिजली ऑफिस गोड्डा के पास, थाना - गोड्डा नगर, जिला - गोड्डा ।

2. मिथुन कुमार उम्र 22 वर्ष पिता - प्रभू मांझी ग्राम- हरिपुर गैरबन्ना, थाना- गोड्डा (मु0). जिला - गोड्डा ।

Post a Comment

0 Comments