Translate

अगर आपको चाहिए जॉब तो आपके लिए है सुनहरा मौका



झारखंड राज्य के निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन अधिनियम 2021 एवं संबंधित नियमावली 2022 के अनुसार राज्य के अंतर्गत प्रत्येक नियोक्ता द्वारा 40,000 रुपये से  अनधिक या समय-समय पर सरकार द्वारा अधिसूचित अधिसीमा तक सकल मासिक वेतन या मजदूरी वाले पदों की कुल रिक्ति के पचहत्तर प्रतिशत पदों पर स्थानीय उम्मीदवारों को नियोजित किए जाने का प्रावधान है। इस संबंध में दिनांक 5 नवम्बर 2022 को उपायुक्त, गोड्डा की अध्यक्षता में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया है, जिसमें जिला नियोजन पदाधिकारी  व नियोजक के प्रतिनिधि सम्मिलित होंगे।

 इसी क्रम में गोड्डा जिले में दिनांक 7 नवम्बर 2022 को जिला नियोजनालय, गोड्डा के कार्यालय परिसर में एक भर्ती कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें  निजी क्षेत्र की कंपनी फीडबैक पावर द्वारा विभिन्न तकनीकी पदों के विरुद्ध कुल 91 रिक्तियों पर भर्ती हेतु नियोजनालय में निबंधित योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया जाएगा। इन विभिन्न पदों के लिए उम्र सीमा  18 से 50 वर्ष है। 

योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो पूर्व से निबंधित नहीं है वे अपने निकटतम नियोजनालय में अपना निबंधन कराते हुए उपरोक्त भर्ती कैंप में नियोजक/ नियोजक के प्रतिनिधि के समक्ष अपने सभी मूल प्रमाण पत्र एवं उसकी एक छायाप्रति तथा बायोडाटा (दो कॉपी), दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो।

जो उम्मीदवार पूर्व से निबंधित हैं, उन्हें पुनः निबंधन कराने की आवश्यकता नहीं है। चूंकि रिक्ति निजी क्षेत्र की है, अतः चयन प्रक्रिया में नियोजनालय का किसी प्रकार का हस्तक्षेप नहीं होगा।

Post a Comment

0 Comments