Translate

जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल उत्सव अभियान एवं विश्व जल दिवस 2023 के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम के अंतर्गत संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया

 ■ जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल उत्सव अभियान एवं विश्व जल दिवस 2023 के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम के अंतर्गत संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया

■ पानी के महत्व और इस महत्वपूर्ण संसाधन के सतत प्रबंधन के बारे में लोगों में जागरूकता बढ़ाई जा सके

■ विश्व जल दिवस 2023 का थीम है “ तेजी से परिवर्तन”

================================       












बोकारो :-आज दिनांक 22 मार्च 2023 को जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल उत्सव अभियान एवं विश्व जल दिवस 2023 के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम के अंतर्गत संवाद कार्यक्रम का आयोजन निदेशक, डीपीएलआर सह प्रभारी जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती मेनका की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आयोजित किया गया है। कार्यक्रम के दौरान कार्यपालक अभियंता पेयजल आपूर्ति विभाग चास श्री रामप्रवेश राम, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री जगरनाथ लोहरा, कार्यपालक अभियंता पेयजलापूर्ति तेनुघाट श्री शशि सिंह, यूनिसेफ से श्री घनश्याम, सभी सहायक अभियंता पेयजलापूर्ति विभाग चास एवं तेनुघाट, डीपीएम जेएसएलपीएस श्रीमती अनीता क्रिकेटा सहित जिला स्तरीय परामर्श उपस्थित हुए । 

■ पानी के महत्व और इस महत्वपूर्ण संसाधन के सतत प्रबंधन के बारे में लोगों में जागरूकता बढ़ाई जा सके-

निदेशक, डीपीएलआर सह प्रभारी जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती मेनका ने कहा कि जल ही जीवन है हालांकि बढ़ते औद्योगीकरण अति-उपयोग और सभी प्राकृतिक स्रोतों के दोहन की वजह से मानव जीवन को पानी की तीव्र कमी जैसी कुछ विकट परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है चूंकि पानी सभी प्राणियों के अस्तित्व का एक अहम निर्माण खंड है। इसलिए हर साल 22 मार्च को विश्व जल दिवस के रूप में मनाया जाता है ताकि ताजे पानी के महत्व और इस महत्वपूर्ण संसाधन के सतत प्रबंधन के बारे में लोगों में जागरूकता बढ़ाई जा सके।

■ जल संरक्षण दिवस क्यों मनाया जाता है-

निदेशक, डीपीएलआर सह प्रभारी जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती मेनका ने बताया कि विश्व जल दिवस पानी का जश्न मनाता है और वैश्विक जल संकट के बारे में जागरूकता बढ़ाता है। विश्व आर्थिक मंच ने प्रभाव और होने की संभावना दोनों के संबंध में पिछले एक दशक से हर साल वैश्विक विकास के लिए शीर्ष दस जोखिमों में से एक के रूप में पानी को स्थान दिया है। संयुक्त राष्ट्र का अनुमान है कि 2030 तक पानी की मांग आपूर्ति से अधिक हो जाएगी और आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (ओईसीडी) परियोजनाओं के तहत, सामान्य रूप से व्यवसाय के तहत, पानी की मांग 2050 तक विश्व स्तर पर 55% बढ़ जाएगी।पृथ्वी पर सभी तरल मीठे पानी का लगभग 99%, भूजल समाजों को बड़ी संख्या में लाभ और अवसर प्रदान करता है। लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि मानवजनित खतरों के कारण जल की भारी कमी और प्रदूषण अब अरबों लोगों के जीवन और आजीविका को प्रभावित कर रहे हैं। इसलिए, बढ़ती कमी के संदर्भ में, वैश्विक आबादी द्वारा घरेलू उपयोग के लिए पानी के नियमित उपयोग में योगदान देने वाले समृद्ध भूजल को अब अनदेखा नहीं किया जा सकता है। यहीं कारण है जो कि हर साल जल संरक्षण दिवस मनाया जाता हैं।

■ विश्व जल दिवस 2023 का थीम-

कार्यक्रम में कार्यपालक अभियंता पेयजल आपूर्ति विभाग चास श्री रामप्रवेश राम ने बताया कि विश्व जल दिवस 2023 इस मायने में अहम है क्योंकि तमाम वैज्ञानिक तरक्की के बावजूद बहुत बड़ी आबादी को इंसानी जीवन की बुनियादी सर्च पानी से आज भी महरूम रहना पड़ रहा है। पानी की किल्लत से जूझने वाली जनता के सामने packaged drinking water किसी जख्म पर नमक सरीखा कहा जा सकता है क्योंकि इसके लिए 1 लीटर के लिए पैसे देने होते हैं। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने विश्व जल दिवस 2023 से पहले अपने संदेश में कहा पानी मानव अस्तित्व, आर्थिक विकास, प्रत्येक राष्ट्र की समृद्धि के लिए बेहद अहम है। उन्होंने कहा कि विश्व जल दिवस को लेकर हर साल एक नए थीम के साथ मनाया जाता है। हर विश्व दिवस की तरह विश्व जल दिवस भी हर साल एक थीम के तहत आयोजित किया जाता है और इसी थीम के इर्द गिर्ध पूरा कार्यक्रम आयोजित होता है। विश्व जल दिवस 2023 की थीम “ तेजी से परिवर्तन” है, जो वैश्विक जल संकट से निपटने के लिए बढ़ी हुई कार्रवाई की आवश्यकता पर प्रकाश डालता है और सतत विकास लक्ष्यों के बारे में जो कि सीधा एसडीजी -6 जो कि सीधे पानी से जुड़ा हुआ है उसके बारे में हैं। यह थीम वैश्विक जल क्षेत्र में तेजी और तात्कालिकता के महत्व पर जोर देता है और लोगों, समुदायों और पर्यावरण को प्रभावित करने वाले महत्वपूर्ण जल संबंधी मुद्दों को संबोधित करने के लिए और अधिक कार्रवाई की मांग करता है।

वहीं इस अवसर पर माराफारी पूर्वी के मुखिया श्रीमती बसुनी देवी, अमलाबाद पंचायत के मुखिया श्री अजय रजवार, तातारी उत्तरी पंचायत के मुखिया गिरीन्द्र मिश्रा, स्वांग पंचायत के मुखिया श्रीमती रीना सिंह, नरकेरा चास की जल सहिया श्रीमती पूनम देवी, चापी पेटरवार की जलसहिया श्रीमती दिलेश्वरी देवी, बाराडीह नावाडीह की जलसहिया श्रीमती संगीता कुमारी, दातु कसमार की जलसहिया श्रीमती रेखा देवी सहित अन्य को अपने अपने क्षेत्र में बढ़िया काम करने वाले को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम के दौरान जल शपथ भी लिया गया एवं जल संरक्षण, जल का विवेकपूर्ण उपयोग तथा हर घर नल जल से संबंधित विषय पर विस्तृत चर्चा की गई।

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न पंचायतों के मुखिया, सोशल मोबाइलजर सहित अन्य उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments