Translate

उपायुक्त, राँची श्री राहुल कुमार सिन्हा द्वारा आज भू-अर्जन संबंधित मामलों की अहम बैठक की गई ।

उपायुक्त, राँची श्री राहुल कुमार सिन्हा द्वारा आज भू-अर्जन संबंधित मामलों की अहम बैठक की गई ।
बैठक में भूमि अधिग्रहण से संबंधित विभिन्न परियोजनाओं में अधिग्रहण एवं भुगतान के मामलों की समीक्षा की गई ।
उपायुक्त ने भारत माला परियोजना अंतर्गत ओरमांझी गोला सेक्शन के तहत मौजा- ऊपर नगड़ू, नगड़ू, हेठ नगड़ू, चाड़हु, खुरीया, मानलोटया एवं मन लोटवा के संबंध में शतप्रतिशत भुगतान  कराने का निर्देश दिए । खबर तशफीन मुर्तजा की रांची से

Post a Comment

0 Comments