Translate

जिन रैयतों का दावा मिल चुका है उसे एक सप्ताह के अंदर भुगतान करना सुनिश्चित करें - डीसी...

 ■ भू-अर्जन विभाग की उपायुक्त ने किया समीक्षा बैठक

■ जनहित के लिए प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाना जरूरी

■ रैयतों को धीमी भुगतान की गति से उपायुक्त नाराज, दिया तेजी लाने का निदेश

■ जिन रैयतों का दावा मिल चुका है उसे एक सप्ताह के अंदर भुगतान करना सुनिश्चित करें - डीसी...

■ यदि परिवार के बीच आपसी सहमति नहीं बनती और बंटवारे का मामला आये तो संयुक्त खाता खोलवायें

■ भुगतान लेने मे आनाकानी करने पर राशि माननीय न्यायालय को हस्तांतरित करें

■ सभी रैयतों को नोटिस तामिला कराएं, अपना दावा प्रस्तुत करे

================================





बोकारो :-उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने आज दिनांक 13 मई, 2023 को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष मे भू-अर्जन को लेकर समीक्षा बैठक की गई। मौके पर अपर समाहर्ता श्री सादात अनवर, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी श्री विजेंद्र कुमार, सम्बंधित अंचल अधिकारी आदि बैठक मे उपस्थित रहे।

■ जिन रैयतों का दावा मिल चुका है उसे एक सप्ताह के अंदर भुगतान करना सुनिश्चित करें-

भू-अर्जन को लेकर भुगतान प्रक्रिया मे धीमी गति पर उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने नाराजगी जताई है तथा समय पर रैयतों के दावे के विरुद्ध भुगतान की गति मे तेजी लाने को कहा है। जनहित से जुड़े होने के कारण प्रोजेक्ट बहुत महत्वपूर्ण है। जिन रैयतों का दावा मिल चुका है उनका भुगतान एक सप्ताह के अंदर करने का निदेश दिया। वहीं जो अपना दावा प्रस्तुत नहीं किये है उसे नोटिस तामिला कराने को कहा है। तीन नोटिस के बाद यदि रैयतों से दावा नहीं प्राप्त होता है उस परिस्थिति मे संबंधित का राशि माननीय न्यायालय को हस्तांतरित कर दिया जायेगा जहाँ से रैयत अपना राशि प्राप्त कर सकेंगे। कुछ मामले ऐसे भी सामने आये जिसमे परिवार के बीच भूमि बंटवारा या वंशवाद की समस्या दिखी। इसपर उपायुक्त ने कहा की परिवार का संयुक्त खाता खोलवायें। यदि नहीं मानते है तो मामला न्यायालय भेज दिया जायेगा।बैठक के दौरान जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री राहुल कुमार भारती, जिला भू-अर्जन कार्यालय के सभी कर्मी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments