बोकारो :-आज दिनांक 13 मई 2023 को जिला परिषद कार्यालय के सभागार में उप विकास आयुक्त श्रीमती कीर्ती श्री जी की अध्यक्षता में गोबर (जैलवनाइजिंग आर्गेनिक बायो एग्रो रिसोर्सेज) धन योजना के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है। उक्त कार्यशाला की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस योजना का मुख्य उद्देश्य गांव की स्वच्छता पर सकारात्मक प्रभाव डालना और मवेशियों और जैविक कचरे से धन और ऊर्जा उत्पन्न करना है। साथ ही ग्रामीण आजीविका के नए अवसर पैदा करना और किसानों एवं अन्य ग्रामीण लोगो के लिए आय बढ़ाना है।
ज्ञातव्य हो कि गोबर-धन योजना 2023 की शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा देश के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता को बनाये रखने हेतु ग्रामीणों की सहायता करने के उद्देश्य से की गयी है। इस योजना से गाँव में मवेशियों के गोबर और अन्य जैविक कचरे का प्रबंधन करने में स्थानीय लोगों की सहायता की जाएगी।
कार्यशाला के दौरान कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल चास श्री रामप्रवेश राम, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल तेनुघाट श्री शशि शेखर सिंह, राँची से आये प्रतिनिधि श्री संजय पांडेय, श्री गोविंद जी, नोडल पदाधिकारी मनरेगा श्री पंकज दुबे, यूनिसेफ से घनश्याम, सभी जे.ई. सभी ए. ई., सभी बीपीओ, मनरेगा कर्मी सहित अन्य उपस्थित है।


0 Comments