■ आगामी 15 एवं 16 जून, 2023 को नियोजनालय कार्यालय बोकारो थर्मल एवं तेनुघाट में भर्ती शिविर का आयोजन किया जाएगा।
■ आवेदन हेतु शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट एवं आईटीआई पास होना अनिवार्य है
■ भर्ती शिविर में भाग लेकर रोजगार के सुनहरे अवसर का अवश्य लाभ ले- नियोजन पदाधिकारी...
================================
बोकारो :-झारखंड राज्य के बेरोजगार युवक एवं युवतियों का निजी क्षेत्र की कंपनी द्वारा नियोजन के उद्देश्य से आगामी दिनांक 15 एवं 16 जून, 2023 को नियोजनालय कार्यालय बोकारो थर्मल एवं तेनुघाट में एक दिवसीय भर्ती शिविर का आयोजन किया जाएगा। उक्त बात की जानकारी नियोजन पदाधिकारी, तेनुघाट श्री संतोष कुमार ने दिया। उन्होंने बताया कि इस भर्ती शिविर में टाटा मोटर कम्पनी भाग लेंगी, जिसके तहत NAPS Trainee पदनाम हेतु 1000 युवक एवं युवतियों को भर्ती लिया जाएगा। जिसके तहत सभी नियोजित अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग के साथ जॉब भी दिया जाएगा। नियोजन का लोकेशन जमशेदपुर झारखंड है। सभी नियोजित अभ्यर्थियों को सप्ताह में पांच दिन 08 घंटा ड्यूटी तथा सप्ताह में एक दिन क्लास करना अनिवार्य है।
■ भर्ती शिविर में भाग लेकर रोजगार के सुनहरे अवसर का अवश्य लाभ ले-
नियोजन पदाधिकारी श्री संतोष कुमार ने तमाम बेरोजगार युवक एवं युवतियों से अपील की है कि इस भर्ती शिविर में भाग लेकर रोजगार के सुनहरे अवसर का अवश्य लाभ ले। साथ ही उन्होने कहा कि नियोजन हेतु अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट साइंस एवं आईटीआई पास होना जरूरी है।
■ आवेदन हेतु शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट एवं आईटीआई पास होना अनिवार्य है-
भर्ती शिविर में भाग लेने हेतु इच्छुक आवेदक का झारखंड के किसी भी नियोजनालय में निबंधित होना आवश्यक है। आवेदक अपने सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, स्थानीय निवास प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट साइज फोटो, नियोजनालय का निबंधन कार्ड एवं अपना बायोडाटा के साथ भर्ती शिविर में भाग लेंगे। इस रिक्तियों के विरुद्ध भर्ती के लिए सीधे नियोजक उत्तरदायी है। नियोजनालय एवं विभाग मात्र सुविधा प्रदाता के रूप में कार्य करती है। भर्ती कैप से सम्बन्धीय विशेष जानकारी के लिए नियोजनालय कार्यालय बोकारो थर्मल एवं तेनुघाट से संपर्क किया जा सकता है।


0 Comments