10000 से अधिक बकायेदारों की खैर नही।
नही भुगतान करेंगे तो कटेगी बिजली।।
मंगलवार को NBPDCL दरभंगा ग्रामीण अंतर्गत विधुत आपूर्ति अवर प्रमंडल सिंहवाड़ा के सहायक विधुत अभियंता अमित कुमार के नेतृत्व में विधुत आपूर्ति प्रशाखा सिंहवाड़ा प्रांगण में विधुत आपूर्ति प्रशाखा सनहपुर व सिंहवाड़ा के फ्रेंचाईजी एवम मानव बल (बिजली मिस्री) के साथ समीक्षा बैठक कर सभी फ्रेंचाईजी को वर्तमान माह दिसम्बर में फ्रेंचाईजी को आवंटित उपभोक्ता का 100% बिलिंग व राजस्व वसूली के साथ साथ अपने अपने क्षेत्र में ऐसे उपभोक्ता जो अप्रैल 2024 से अभी तक बिल भुगतान नही किए हैं वैसे उपभोक्ताओं से बिल भुगतान लें नहीं भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं का बिजली काटें ।
सभी आर आर एफ प्रत्येक दिन 100 बिलिंग करेंगे।
वहीं बैठक में विधुत आपूर्ति प्रशाखा के कनिय विधुत अभियंता प्रमोद सिंह ने सभी फ्रेंचाईजी को सुचित करते हुए कहा है की दिए गए MRU को समय अनुसार डाउनलोड कर बिलिंग करेंगे तब ही आप लोगों को समय पर बिलिंग खत्म होगा।
सहायक विधुत अभियंता अमित कुमार ने हिदायत देते हुए कहा की आप लोग सुबह 8 बजे से क्षेत्र में निकल कर अपना अपना आईडी लौगिंग करें हेडक्वार्टर का शखत आदेश है।
बैठक में विधुत आपूर्ति प्रशाखा सिंहवाड़ा के कनिय विधुत अभियंता प्रमोद सिंह,विधुत आपूर्ति प्रशाखा सनहपुर के कनिय विधुत अभियंता राम रतन कुमार,सोनू कुमार, सहायक कार्यपालक रामा कुमार एवम फ्रेंचाईजी सहित मानव बल उपस्थित थे।
करंट खबर दरभंगा से सरफराज की रिपोर्ट




0 Comments