Translate

रथयात्रा 20 को,कैथा रथयात्रा महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि गिरिडीह सांसद आदरणीय श्री चंद्रप्रकाश चौधरी व विशिष्ट अतिथि रामगढ़ विधायक आदरणीय श्रीमति सुनिता चौधरी होंगी शामिल।

रथयात्रा 20 को,कैथा रथयात्रा महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि गिरिडीह सांसद आदरणीय श्री चंद्रप्रकाश चौधरी व विशिष्ट अतिथि रामगढ़ विधायक आदरणीय श्रीमति सुनिता चौधरी होंगी शामिल।
अषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष द्वितीया 20 जून को कैथा में होने वाले रथयात्रा महोत्सव की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। कैथा रथयात्रा महोत्सव को लेकर आयोजन समिति सदस्यों ने गिरिडीह सांसद आदरणीय श्री चंद्रप्रकाश चौधरी से मुलाकात कर उन्हें रथयात्रा के पावन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि व रामगढ़ विधायक आदरणीय श्रीमति सुनिता चौधरी को बतौर विशिष्ट अतिथि आमंत्रित किया। वहीं गिरिडीह सांसद महोदय ने सहर्ष आमंत्रण स्वीकार करते हुए आयोजन समिति को रथयात्रा महोत्सव की तैयारी में जुटने और स्वच्छता और पवित्रता के साथ आयोजन संपन्न करने की बात कही। गौरतलब हो कि प्रतिवर्ष रामगढ़ नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नं 26 कैथा रथयात्रा महोत्सव का आयोजन होता है जहां हजारों की तादाद में सैलानी और श्रद्धालु पहुंचते और भगवान जगन्नाथ बहन सुभद्रा और भाई बलभद्र का पूजा अर्चना कर मनोवांछित फल पाते हैं। रथयात्रा को लेकर पूरे रामगढ़ जिले में उत्साह का माहौल है।क्षेत्रवासी रथमेला को लेकर तैयारी में जुटे हैं। आमंत्रण देने में आयोजन समिति के अध्यक्ष सह वार्ड पार्षद देवधारी महतो, सचिव राजेश कु महतो, कोषाध्यक्ष आशुतोष चटर्जी मुख्य पुजारी श्री बी.एन चटर्जी,छोटेलाल महतो,अजय आस्था,प्रहलाद महतो आदि लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments