Translate

तेनुघाट ओपी में आगामी 29 जून को होने वाला त्यौहार बकरीद को लेकर शांति समिति को बैठक आहूत की गई।

 

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट ---- तेनुघाट ओपी में आगामी 29 जून को होने वाला त्यौहार बकरीद को लेकर शांति समिति को बैठक आहूत की गई। जिसमें दर्जनों हिंदू एवं मुस्लिम समुदाय के लोग उपस्थित हुए और एक स्वर में सभी समुदाय के लोगों ने एक दूसरे का सहयोग और गले मिलकर आपसी भाईचारा के साथ एवं शांतिपूर्ण त्यौहार मनाने का निर्णय लिया । थाना प्रभारी सुनील कुमार ने भी कहा कि शांतिपूर्ण त्यौहार मनाने में हमारी जो मदद हो वह खुलकर शेयर करें और सभी समुदाय को मदद की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता कर रहे अंचल निरीक्षक गोमिया महेश कुमार ने कहा कि बकरीद मुस्लिम समुदाय का त्योहार है, उसमें सभी धर्म को सहयोग कर उनकी आपसी भाईचारा को बढ़ावा देना चाहिए और सभी लोग एक दूसरे को बधाई के साथ त्यौहार में सहभागी बने | जिससे समाज में नई ऊर्जा उत्पन्न हो। इस मौके पर साड़म पंचायत मुखिया अनारकली अंसारी, चापी पंचायत पूर्व मुखिया श्रीराम हेंब्रम, तेनुघाट पंचायत मुखिया प्रतिनिधि संतोष श्रीवास्तव, घरवाटांड पंचायत मुखिया प्रतिनिधि रामचंद्र यादव, उलगड्डा पंचायत मुखिया अरविंद मुर्मू, लालबबू शर्मा, सदर सेक्रेटरी अयूब अंसारी, वारिस आलम सहित कई लोग उपस्थित हुए।

Post a Comment

0 Comments