कथारा क्षेत्र के द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता रथ रवाना।
बेरमो कोयला मंत्रालय के निर्देशानुसार आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वच्छता पखवाड़ा के अवसर पर सी.सी.एल. कथारा क्षेत्र के द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा हैं। इसी कड़ी में आज दिनांक 28 जून 2023 को महाप्रबंधक कार्यालय से स्वच्छता का संदेश फैलाने को स्वच्छता रथ रवाना किया गया जो आस पास के सभी परियोजना एवं कॉलोनी का भ्रमण करके स्वच्छता का संदेश जन जन तक पहुचएगी।लोगों को सफाई के प्रति जागरूक करके स्वास्थ्य ओर स्वच्छता को बढ़ावा देने की अवश्यता है।लोगों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक को पूरी तरह से बहिष्कार कर देना चाहिए। क्षेत्र के द्वारा जूट के थैला का वितरण किया जा रहा है और 30 जुन को फलदार वृक्ष के वितरण एवं रोपण का भी कार्यक्रम भी रखा गया है। विभिन्न स्कूलों के सहयोग से स्वच्छता रैली एवं स्वच्छता से जुड़े नुक्कड़ नाटक के मंचन का भी निर्णय लिया गया है।आने वाले दिनों में डस्टबिन वितरण का भी आयोजन किया जाएगा जिससे आस पास के लोगों को गीले एवं सूखे कचरे के निष्पादन में सहूलियत होगी।
स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत विभिन्न विद्यालयो में निबंध, चित्रकला एवं क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है जिसमे अब तक 11 विद्यालय के 1022 विद्यार्थी ने भाग लिया है। दिनांक 30 जून 2023 को नुक्कड़ नाटक एवं स्वच्छता रैली के आयोजन की योजना है तथा स्वच्छता पखवाड़ा का समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह 1 जुलाई 2023 को ऑफिसर क्लब, कथारा में आयोजित किया जाएगा।


0 Comments