Translate

युवा मतदाता एवं भावी मतदाता का लक्ष्य प्राप्त करें- एसडीओ, चास

■ युवा मतदाता एवं भावी मतदाता का लक्ष्य प्राप्त करें- एसडीओ, चास...

■ चास प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, 36 बोकारो -सह- अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री दिलीप प्रताप सिंह शेखावत की अध्यक्षता में 36-बोकारो विधानसभा क्षेत्र के सभी बी०एल०ओ० एवं सुपरवाईजर के साथ पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

■ बी०एल०ओ० को अपने मतदान केंद्रों की स्थलीय जांच कर नये मतदाता का नाम जोड़ने का निदेश

================================

बोकारो :- आज दिनांक 28 जून, 2023 को चास प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, 36 बोकारो -सह- अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री दिलीप प्रताप सिंह शेखावत की अध्यक्षता में 36-बोकारो विधानसभा क्षेत्र के सभी बी०एल०ओ० एवं सुपरवाईजर के साथ पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण के दौरान निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, 36 बोकारो -सह- अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने सभी बीएलओ एवं सुपरवाइजर को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के मुख्य बिंदु से अवगत कराया गया।

■ बी०एल०ओ० को अपने मतदान केंद्रों की स्थलीय जांच कर नये मतदाता का नाम जोड़ने का निदेश-

अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने सभी बी०एल०ओ० एवं सुपरवाईजर को Pre revision activities एवं revision activities के तहत तिथिवार जानकारी दी। साथ ही आगामी चुनाव हेतु सभी बी०एल०ओ० को अपने मतदान केंद्रों की स्थलीय जांच कर नये मतदाता का नाम जोड़ने एवं स्थानान्तरित मतदाता का नाम विलोपित करने का निर्देश दिया। उंन्होने नाम विलोपित करने हेतु ECI द्वारा निर्गत SOP का सख्ती से पालन करने को भी कहा। 

■ युवा मतदाता एवं भावी मतदाता का लक्ष्य प्राप्त करें-

अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने सभी बी०एल०ओ० एवं सुपरवाईजर को gender ration एवं EP Ration की जानकारी दी। साथ ही सभी को वर्तमान में अनुमानित gender ration एवं EP Ration व्हाट्सऐप के माध्यम से साझा करने को कहा ताकि युवा मतदाता एवं भावी मतदाता का लक्ष्य प्राप्त किया जा सके।

■ सभी मतदान केन्द्रों में जागरूकता फैलाने हेतु ग्राम सभा करने का निदेश-

अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने कहा कि पिछली लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में वोट प्रतिशत कम होने की जानकारी देते हुए कहा कि आगामी चुनाव में चुनाव प्रतिशत बढोतरी हेतु सभी मतदान केन्द्रों में जागरूकता फैलाने हेतु ग्राम सभा आयोजित करने का निदेश दिया तथा स्वीप कार्यक्रम के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजन करने को कहा। साथ ही उन्होंने सभी मतदाता का आधार लिंक सत्प्रतिशत लिंक करने का निदेश दिया। इसके साथ ही सभी बी०एल०ओ० को घर- घर सर्वे हेतु pre printed रजिस्टर एवं एक स्टीकर आयोग द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा, जिसमें हर मतदाता का रजिस्टर में हस्ताक्षर करवाना है तथा स्टीकर मतदाता के घर में चिपकाना है। साथ ही स्टीकर में भाग संख्या एवं दो भ्रमण की तिथि अंकित करना है। 

प्रशिक्षण के दौरान सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, चास श्री मिथिलेश कुमार चौधरी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सुरेश कुमार, निर्वाचन कंप्यूटर ऑपरेटर श्री पंकज कुमार, श्री प्रेमदीप प्रसाद सहित प्रखंड कार्यालय, चास के अन्य कर्मी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments