विभिन्न मांगों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने गिरिडीह महाविद्यालय के समक्ष धरना दिया और प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा।
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गिरिडीह महाविद्यालय गिरिडीह के द्वारा गिरिडीह महाविद्यालय परिसर के सामने धरना प्रदर्शन किया गया एवं गिरिडीह महाविद्यालय प्राचार्य अजय मुरारी को ज्ञापन सौंपा गया l इस दौरान कॉलेज मंत्री निरज चौधरी ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से छात्र हित की प्रति कार्य करते आ रही है l गिरिडीह महाविद्यालय गिरिडीह में 11वीं का नामांकन जल्द से जल्द प्रारंभ करवाया जाए, बारहवीं में फेल विद्यार्थियों का पूरक परीक्षा के लिए परीक्षा प्रपत्र जल्द से जल्द भरवाया जाय, सभी विषयों में इसी वर्ष से मास्टर डिग्री की पढ़ाई चालू करवाया जाए, पुस्तकालय से किताबो को को वितरण करवाया जाए l इन सभी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया l मौके पर जिला संयोजक विजय ओझा, कॉलेज अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी, कॉलेज उपाध्यक्ष विकास वर्मा, कॉलेज मंत्री नीरज चौधरी, हरीश, श्याम, मुन्ना, सतीश, गुलशन, प्रकाश आदि छात्र-छात्राएं मौजूद थे l


0 Comments