अमृत योजना से पचमबा स्थित बुढ़वा आहार तालाब सुंदरीकरण में गड़बडी की शिकायत को लेकर भाजपा के शिष्टमंडल ने कार्यस्थल पर पहुंचकर भारी नाराजगी जाहिर जताई।
गिरिडीह के पचंबा उपनगरी बुढ़वा तालाब में अनियमितता की शिकायत मिलने पर भाजपा का शिष्टमंडल निरीक्षण हेतु पहुंचा एवं ग्रामीणों के साथ मिलकर वार्ता हुई | जिसमें गिरिडीह भाजपा के नगर अध्यक्ष हरमिंदर सिंह बग्गा एवं जिला महामंत्री संदीप डगैच के द्वारा पूरे तालाब का निरीक्षण कर नगर निगम के जेई से मोबाइल से वार्ता हुई और जिस प्रकार से तालाब में अनियमितता देखने को मिली उससे स्पष्ट होता है | ठेकेदार और संवेदक के द्वारा अमृत योजना के तहत बनने वाले तालाब को गलत ढंग से बनाने एवं गलत मैट्रियल यूज़ करने की बात सामने आई | जिसमें स्पोर्ट पर पहुंचकर ग्रामीणों के साथ बैठक कर हो रहे घोटाले को खत्म हो और जल्दी से जल्दी इस पूरे मामले का निष्पादन करने की बात कही, क्योंकि पचंबा बुढ़वा तालाब पचंबा वासियों के लगभग 3000 घर और आसपास के कई गांव इसी तालाब पर आश्रित हैं और यह तालाब पचंबा वासियों के लिए जीवनदायिनी का काम करती है| जिसमें मरम्मत एवं सौंदर्य करण के नाम पर लूट का अड्डा बना दिया है | ऐसे ऐतिहासिक तालाब जो सामाजिक आर्थिक धार्मिक हर रूप से महत्वपूर्ण है | सबसे बड़ी बात है छठ जैसे महापर्व को भी छठ व्रती इसी तालाब में करती हैं | ऐसे में तालाब के साथ छेड़छाड़ करनेवालों पर भाजपा आंदोलन करने को बाध्य होगी | शिष्टमंडल में भाजपा के मंत्री श्री पवन कधवे, ज्योति शर्मा, समीर दीप, रंजीत सिंह, सिकु सिन्हा समेत पचंबा के ग्रामीण गण मौजूद थे |


0 Comments