Translate

रांची झालसा के निर्देशानुसार गिरिडीह डालसा केसराहनीय प्रयास से उड़ीसा बालासोर में ट्रेन दुर्घटना में घायल गावा के युवक पवन का अपने पिता से मेल हो पाया।

रांची झालसा के निर्देशानुसार गिरिडीह डालसा केसराहनीय प्रयास से उड़ीसा बालासोर में ट्रेन दुर्घटना में घायल गावा के युवक पवन का अपने पिता से मेल हो पाया। 


मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट --- माननीय झालसा रांची के निर्देशानुसार पवन कुमार पिता गंगा भुइयां साकिन पत्थलडीहा प्रखंड गांवा निवासी उड़ीसा के बालासोर में हुए रेल दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए । इसकी सूचना माननीय झालसा रांची के निर्देश पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरीडीह को प्राप्त हुआ। सचिव महोदय ने त्वरित कार्यवाही करते हुए पी एल वी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक बैठक किया गया । जिसमें माननीय झालसा द्वारा प्राप्त सूचना सिर्फ नाम एवं पिता का नाम प्राप्त हुआ, फोटो शेयर किया गया । कुछ ही समय में पीएलबी के माध्यम से यह पता चल गया कि यह गावा प्रखंड के रहने वाले हैं । फिर उनके पिता से संपर्क कर हेल्पलाइन नंबर में फोन कराया गया एवं झालसा द्वारा प्राप्त फोटो को उनके पिता को दिखाया गया । उनके पिता ने अपने पुत्र को पहचाना। रात्रि में ही वह वहां से निकला और बालासेर पहुंचा । वहां से उन्हें जिस अस्पताल में पवन का इलाज चल रहा था वहां पहुंचा और अपने पुत्र का पहचान किया । आज सुबह अपने पुत्र से मिलकर बहुत खुशी महसूस किए। साथ ही उन्होंने जिला विधिक सेवा प्राधिकार का आभार प्रकट किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह के माध्यम से ही यह संभव हो पाया की मैं अपने पुत्र से मिल सका। इस कार्य में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, डालसा के कर्मचारी, पीएलबी दिलीप कुमार, अशोक कुमार वर्मा एवं गावा प्रखंड के पीएलबी की सराहनीय भूमिका रही ।

Post a Comment

0 Comments