Translate

गोड्डा के प्रितम गाडिया झारखंड मारवाड़ी सम्मेलन के मंत्री बनाए गये।

गोड्डा के प्रितम गाडिया झारखंड मारवाड़ी सम्मेलन के मंत्री बनाए गये।

झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष बसंत मित्तल ने गोड्डा के प्रितम गाडिया  को प्रांतीय मंत्री (संगठन एवं संस्कृति विभाग) के लिये मनोनीत किया गया है।
श्री गाडिया ने बताया की संगठन के महत्वपूर्ण पांच संकल्पों मे से प्रथम संगठन एवं तृतीय संस्कृति जैसी महत्वपूर्ण जवाबदेही मुझे सौंपीं गई है, मैं सम्मेलन और समाज के हित मे और संगठन की मजबूती के लिये जो भी कार्य होगा अवश्य करुंगा।।  
संगठन की मजबूती के लिए व्यापक तौर पर सदस्यता अभियान और हमारी संस्कृति की रक्षा के लिये जागरूकता अभियान चलाया जायेगा।
संगठन मे बिना भेदभाव के सभी लोगों को उचित सम्मान देने का कार्य भी किया जायेगा।
मारवाड़ी सम्मेलन के जिलाध्यक्ष श्रवण अग्रवाल ने कहा की प्रितम गाडिया का प्रांतीय मंत्री बनना यह संपूर्ण जिले के लिये गौरव की बात है ,और इनके द्वारा किये गये समाजसेवा के कार्यों का लाभ अब झारखंड राज्य स्तर पर भी मिलेगा।
मारवाड़ी युवा मंच के सचिव पियुष प्रियदर्शिनी ने भी बधाई देते हुये कहा की श्री गाडिया के कार्यो से हम सभी भली भांति परिचित है और हमारे शाखा अध्यक्ष का प्रांत स्तर पर जाने से हमारी शाखा के सभी सदस्य स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे है।
श्री गाडिया को मारवाड़ी महिला समिति की अध्यक्षा बिणा टेकरीवाल,अग्रसेन भवन के अध्यक्ष गणेश अग्रवाल, सचिव मुकेश गाडिया, गोड्डा के पुर्व पुलिस अधीक्षक भजपा के नेता राजीव रंजन सिंह,विभिन्न खेलो सहित रेड क्रास के सचिव सुरजीत झा,मारवाड़ी युवा मंच के पुर्व अध्यक्ष अनिल जाजोदिया, अमित अग्रवाल, मंच के मोहन अग्रवाल, अंकित गाडिया, रवि अग्रवाल, समाज के मुरारीलाल अग्रवाल, अरुण टेकरीवाल,कृष्ण परशुरामका,सिताराम बजाज,शिव कुमार गाडिया, चेंबर के मो.शाहिद इकबाल,मुकेश गाडिया,मो.महताब आलम, प्रितेश मंडल,भाजपा के अतुल दुबे, हरिश भगत आदी ने बधाई देते हुये उज्जवल भविष्य की कामना की।

Post a Comment

0 Comments