Translate

आज रेड क्रॉस भवन के प्रांगण में जड़ी बूटी के विख्याता कहे जाने वाले पतंजलि के आचार्य शिरोमणि बालकृष्ण जी का जन्मोत्सव औषधीय पौधों का वृक्षारोपण और वितरण करके मनाया गया ।

गिरिडीह --- आज रेड क्रॉस भवन के प्रांगण में जड़ी बूटी के विख्याता कहे जाने वाले पतंजलि के आचार्य शिरोमणि बालकृष्ण जी का जन्मोत्सव औषधीय पौधों का वृक्षारोपण और वितरण करके मनाया गया । बताते चले कि 1 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक जड़ी-बूटी सप्ताह के रूप में इसे लोग मानते हैं। इसका उद्देश्य है वर्तमान समय में समाज को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना तथा प्राकृतिक जड़ी बूटियों का उपयोग कर शरीर को स्वस्थ बनाना है। योग शिक्षिका पुष्पा शक्ति योग शिक्षिका सपना राय के नेतृत्व में यह कार्यक्रम किया गया। औषधीय पौधों में तुलसी नीम एलोवेरा गिलोय हरशृंगार सहजन, आंवला अजवाइन, सदाबहार, लेमन ग्रास, पत्थरचट्टा, आम, एलोवेरा आदि के पौधों का वृक्षारोपण किया गया। इसका वितरण भी किया गया, और बारीकी से वक्ताओं ने इसके उपयोग के ऊपर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में सहयोग योग शिक्षिका रेखा सिन्हा, नव प्रशिक्षु सह-योग शिक्षिका प्रेमलता गुप्ता, मधु गुप्ता, जोशी कुमारी, रीना सिन्हा, नीतू कुमारी, ममता कुमारी और गीता कुमारी आदि कर रही थी।

मौके पर पुष्पा शक्ति, सपना राय, रेखा सिन्हा, अनिता ओझा, दयानंद जयसवाल, उषा बर्नवाल,

गीता कुमारी, मधु गुप्ता, जोशी कुमारी, रीना सिन्हा, स्नेह लता गुप्ता, नीतू कुमारी, ममता सिंह, स्वाति गुप्ता, मनमीत कौर, नीलम देवी, मिनी सिंह, आशा सहाय, झुमा चौधरी, श्वेता शाह, अनीता गुप्ता, अनीता बरनवाल आदि उपस्थित थी।

Post a Comment

0 Comments