भाजपा के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन।
प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी समेत कई दिग्गज भाजपाइयों ने कार्यकर्ताओं को बूथ शशक्तिकरण करने का दिया निर्देश।
गिरिडीह ---- मधुबन में आयोजित भाजपा के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन आज हो गया । इस प्रशिक्षण शिविर में मुख्य रूप से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ त्रिपाठी, भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय मंत्री और रांची के पूर्व महापौर आशा लकडा, संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, राज्यसभा सांसद सह राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति मोर्चा समीर उराव समेत कई भाजपाई शामिल हुए । इस दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में मुख्य रूप से तमाम विधायकों और जिला परिषद के अध्यक्ष सदस्य और राज्य भर के भाजपा के जिला अध्यक्षों को संगठन मजबूती के साथ बूथ सशक्तिकरण करने का निर्देश दिया गया, साथ ही कार्यकर्ताओं को गांव-गांव, घर-घर जाकर भाजपा के नीति और सिद्धांत के बारे में बताने की बात कही गई । इस दौरान बाबूलाल मरांडी ने मुख्य रूप से तमाम जिला अध्यक्षों को पंचायत स्तर पर कार्यक्रम कर लोगों को अधिक से अधिक संख्या में जोड़ने की बात कही । इस बाबूलाल मरांडी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि भाजपा मजबूती के साथ आने वाले चुनाव लड़ेगी, श्री मरांडी ने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जब से हेमंत सोरेन के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनी है तब से राज्य में भ्रष्टाचार और लूट बढ़ गया है। महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहे हैं युवाओं को रोजगार के नाम पर ठगा जा रहा है । उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में झारखंड की जनता इस भ्रष्टाचारी सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगा।


0 Comments