Translate

प्रखंड स्तरीय झारखंड शिक्षा परियोजना की ओर से 3 वर्ष से 18 वर्ष के दिव्यांगजन बच्चों के लिए सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम सह जांच शिविर का आयोजन किया गया।

प्रखंड स्तरीय झारखंड शिक्षा परियोजना की ओर से 3 वर्ष से 18 वर्ष के दिव्यांगजन बच्चों के लिए सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम सह जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री ज्ञान शंकर जायसवाल, जिला परिषद सदस्य श्री रामावतार केरकेट्टा ,प्रखंड प्रमुख श्रीमती आशा कच्छप ,उप प्रमुख वीणा देवी ,जिला प्रभारी समावेशी शिक्षा विनय बंधु कच्छप ,मुखिया खिजरी कर्मेला कच्छप ,शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ,महिला प्रसार पदाधिकारी श्रीमती रेणु कुमारी, समावेशी शिक्षिका रजनीगंधा एवं प्रखंड के कर्मी , दिव्यांगजन एवं उनके अभिभावक उपस्थित थे। सभा को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा जिन दिव्यांगजनों ने अपना दिव्यांगता प्रमाण पत्र अभी तक नहीं बनवाया है वह अपना रजिस्ट्रेशन करते हुए दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवा ले ताकि उन्हें दिव्यांग पेंशन का लाभ दिलाया जा सके तथा जिन्होंने अभी तक दिव्यांग पेंशन का फॉर्म नहीं भरा है उनको शिविर में ही फॉर्म भराया गया साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी ने प्रखंड में चल रहे विभिन्न विकास योजना के बारे में विस्तृत जानकारी शिविर में आए दिव्यांगजन एवं उनके अभिभावकों को दी एवं इनका लाभ लेने को कहा शिविर में 43 दिव्यांगजन को सहायक उपकरण जिला परिषद सदस्य, प्रखंड प्रमुख, उप प्रमुख के द्वारा वितरण किया गया

Post a Comment

0 Comments