झारखंड से भटकी बच्ची को जमालपुर रेल पुलिस ने परिजनो को सौंपा ,,
सज्जन कुमार गर्ग
जमालपुर। रेल थाना जमालपुर पुलिस ने झारखंड राज्य की घर से भागी बच्चीं को परिजनों को सपुर्द कर दिया, बच्चीं अपने परिजनों से मिल खुश हो रही थी, बच्चीं के माता-पिता ने रेल पुलिस के पदाधिकारी और जवानों का शुक्रिया करते हुए कहा कि आपलोगों के प्रयास से पुत्री वापस मिली हैं और धन्यवाद कहते हुए खुशी खुशी पुत्री संग अपने घर की और निकल पडें।इस संबंध में रेल थानाध्यक्ष मनोज कुमार देव ने जानकारी देते हुए कहा कि झारखंड के साहेबगंज के जिला-तालझारी गांव पोस्ट बाकुड़ी फाटक वीटीसी निवासी जीतू कर्मकार की पुत्री अपने घर से साहिबगंज जमालपुर ट्रेन से भागी थी। यात्रियों ने देखा तो रेल थाना जमालपुर को सुपुर्द किया गया है।इसके उपरांत बच्चीं के अभिभावकों से संपर्क किया गया है।अभिभावक के थाना पहुंचने कानूनी कागजी कार्रवाई और सत्यपान करते हुए बच्चीं को उनके पिता जीतू कर्मकार को सुपुर्द किया।


0 Comments