Translate

राँची : राजधानी में 50 स्थान पर लगाए गए इमरजेंसी कॉल बॉक्स,संकट के समय आम लोग कर सकेंगे इस्तेमाल

राँची : राजधानी में 50 स्थान पर लगाए गए इमरजेंसी कॉल बॉक्स,संकट के समय आम लोग कर सकेंगे इस्तेमाल

राजधानी में 50 स्थान पर इमरजेंसी कॉल बॉक्स  लगाए गए हैं. जिसका इस्तेमाल संकट के समय आम लोग कर सकेंगे. इमरजेंसी कॉल बॉक्स का ट्रायल मंगलवार से शुरू कर दिया गया है. इसके लिए शहर के सभी थानेदारों को स्मार्ट सिटी स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में प्रशिक्षण दिया गया .

ईसीबी  विशेष बक्से हैं जो सीधे शहर के कमांड, नियंत्रण और संचार केंद्र से जुड़े होते हैं और कई स्थानों पर रखे जाते हैं जहां से जनता पुलिस, एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड जैसे संबंधित विभागों को मैसेज भेज सकती है. आपात स्थिति के दौरान पुलिस इसका इस्तेमाल करेगी. आपात स्थिति में मुसीबत में फंसा कोई भी शख्स इमरजेंसी कॉल बॉक्स का हेल्प बटन दबाते  ही वह सीधे पुलिस कंट्रोल रूम में कनेक्ट हो जाएगा. इसके लिए किसी भी तरह के फोन या मोबाइल की जरूरत नहीं पड़ेगी. जिस व्यक्ति के द्वारा हेल्प बटन दबाया जाएगा वह सीसीटीवी कैमरे के जरिए कंट्रोल रूम में बैठे पुलिसकर्मियों को नजर भी आएगा. कंट्रोल रूम में बैठे पुलिसकर्मी कैमरे के माध्यम से सहायता मांगने वाले व्यक्ति को देखकर, यह जान भी जाएंगे कि वह किस परिस्थिति में है. आवश्यक जानकारी मिलने के बाद उस व्यक्ति की मदद के लिए पीसीआर या टाइगर पुलिस को मौके पर भेजा जाएगा.

रांची के धुर्वा स्थित स्मार्ट सिटी के कंट्रोल रूम में रांची के सभी थानेदारों को इमरजेंसी कॉल बॉक्स  को लेकर प्रशिक्षण दिया गया. पुलिसकर्मियों को अभी निर्देश दिया गया है कि वह इसके बारे में जागरूकता फैलाएं, ताकि लोगों को इसके संबंध में जानकारी हासिल हो सके और वह पुलिस की सहायता ले सकें. जैसे ही कोई उस बटन को दबाता है बॉक्स से आवाज आने लगती है. वह आवाज सीधे पुलिस कंट्रोल रूम में जाती है इसके साथ ही कॉल बॉक्स के पास लगे कैमरे ऑन हो जाते हैं और जो व्यक्ति मदद मांग रहा है वह पुलिसकर्मियों को साफ-साफ दिखाई देने लगता है. रांची के सीनियर एसपी के मुताबिक फिलहाल इमरजेंसी कॉल बॉक्स का ट्रायल चल रहा है, जल्द ही से पूरे शहर में सभी 50 बॉक्स को एक साथ चालू कर दिया जाएगा. इसके लिए राजधानी रांची में 50 स्थान पर कॉल बॉक्स लगाए गए हैं।                                        खबर ताशफीन मुर्तजा की रिपोर्टर करंट खबर न्यूज

Post a Comment

0 Comments