मो० शबा की रिपोर्ट
तेनुघाट ---- माननीय सर्वोच्च न्यायालय, झारखंड उच्च न्यायालय एवं प्रधान जिला जज सह सत्र न्यायाधीश बोकारो रंजना अस्थाना के निर्देशानुसार शनिवार 9 सितंबर को तेनुघाट व्यवहार न्यायालय में लगे राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 63,913 मामलों का निष्पादन और लगभग 14,86,00,000 समझौता राशि वसूल किया गया। इस तरह तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के लंबित मामलों एवं एसडीओ कोर्ट के मामलों में 2,465 मामले एवं प्री लिटिगेशन के लगभग 61,000 मामलों का निष्पादन हुआ । वही सरकारी योजनाओं का लाभ लगभग 2,07,000 लाभार्थियों को पूरे बेरमो अनुमंडल के लोगों को दिया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय लोक अदालत का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से जिला जज प्रथम राजेश कुमार सिन्हा, कुटुंब न्यायालय राजीव रंजन, जिला जज द्वितीय अनिल कुमार, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्र, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वसिष्ठ नारायण सिंह, एसीजेएम विशाल गौरव, सब जज द्वितीय राजेश रंजन कुमार, एसडीजेएम दीपक कुमार साहू ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष प्रथम राजेश कुमार सिन्हा ने संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन नालसा और झालसा के तत्वाधान पूरे भारत में किया जा रहा है । आपकी उपस्थिति या बताती है कि आप लोक अदालत के कार्य कलाप से काफी प्रभावित है । आपके लिए लोक अदालत नई चीज नहीं है । जैसा कि आप जानते हैं लोक अदालत में सुलहनीय मामलों का निष्पादन होता है । इस राष्ट्रीय लोक अदालत में जितने भी लोग कार्य कर रहे हैं वह सभी पिछले राष्ट्रीय लोक अदालत के समाप्ति के बाद से ही इस राष्ट्रीय लोक अदालत के सफलता के लिए कार्य करने लगे थे और इस तरह राष्ट्रीय लोक अदालत में काफी मामले की निष्पादन होने की उम्मीद है । हमें अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी का भी काफी सहयोग मिला है । जिससे अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन किया जा रहा है लोक अदालत का एक ही उद्देश्य है त्वरित निष्पादन और स्वभावपूर्ण निष्पादन । जिला जज दितीय अनिल कुमार ने कहा कि नेशनल लोक अदालत या लोक अदालत की जरूरत क्यों पड़ी यह सभी लोग जानते हैं की त्वरित न्याय पाने का सभी को मौलिक अधिकार है । आपका मुकदमा जब न्यायालय में आता है तब वर्षों चलता है कभी-कभी तो पक्षकार मर भी जाते हैं तब भी मुकदमा चलता रहता है । लोक अदालत एक ऐसा मंच है जहां पर आपका मुकदमा का निष्पादन तुरंत होता है । अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा ने कहा कि जस्टिस भगवती साहब का चलाया हुआ यह एक बहुत ही सुंदर सुलभ और सुगम न्याय पाने का तरीका है । सभी लोक अदालत में अपना मामला का निष्पादन कराकर लाभान्वित हो मेरी यही कामना है । अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के सचिव सह एसडीजेएम दीपक कुमार साहू ने स्वागत भाषण देते हुए कहा की सुलहनीय धाराओं में दोनों पक्षों का बुलाकर मामलों का निष्पादन कराया जा रहा है और पूरी उम्मीद है कि ज्यादा से ज्यादा मामलों का निष्पादन होगा । इसके लिए सभी न्यायिक पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, न्यायिक कर्मी गण का काफी सहयोग रहा है । इसके लिए मैं सभी को साधु-वाद देता हूं । वही साथ ही कुटुंब न्यायालय राजीव रंजन, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह, ऐसीजेएम विशाल गौरव आदि ने भी सभा को संबोधित किया। वहीं मंच संचालन कर रहे प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी साक्षी श्रीवास्तव ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन में उपस्थित सभी लोगों को मैं बधाई देती हूं और आशा करती हूं कि इसमें सभी का काफी सहयोग प्राप्त होगा । धन्यवाद ज्ञापन भी श्रीमती श्रीवास्तव के द्वारा दिया गया । राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल निष्पादन के लिए 9 बेंच का गठन किया गया था । इसकी पहले बेंच पर कुटुंब न्यायालय राजीव रंजन एव अधिवक्ता शैलेश कुमार सिन्हा, दूसरे बेंच पर जिला जज प्रथम राजेश कुमार सिंहा एव अधिवक्ता चेतन आनंद प्रसाद, तीसरे बेंच पर जिला जज दितिय अनिल कुमार एव अधिवक्ता मो सबीर, चौथे बेंच पर एसीजेएम विशाल गौरव एव अधिवक्ता उमेश प्रसाद, पांचवे बेंच पर सब जज दितीय राजेश रंजन कुमार एवं अधिवक्ता नरेश चंद्र ठाकुर, छठे पेंच पर एसडीजेएम दीपक कुमार साहू एवं अधिवक्ता देवदत तिवारी, सातवे बेंच पर प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी स्वेता सोनी एव अधिवक्ता इम्तियाज आलम, आठवें बेंच पर प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी रूपम स्मृति टोपनो एव अधिवक्ता शारदा देवी तथा नवें बेंच पर प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी साक्षी श्रीवास्तव एवं अधिवक्ता कल्याणी मौजूद थे । इसके साथ ही गोमिया प्रखंड विकास पदाधिकारी कपिल कुमार के द्वारा कई बिरसा सिंचाई कूप योजना, पेंशन योजना, दीदी बाड़ी योजना, जॉब कार्ड धारी को निर्गत प्रस्तुति पत्र उपस्थित अतिथियों के द्वारा देकर सम्मानित किया गया ।
मौके पर रामकृष्ण गुप्ता, राजेश्वर जायसवाल, राजेश सिन्हा, दीपक गुप्ता, सुजय आनंद, उदय सिंह, सुबोध कुमार, रितेश सिंह, चंद्र देव हांसदा, पंकज कुमार सहित न्यायिक कर्मीगण उपस्थित थे। उक्त बातों की जानकारी अनुमंडल विधिक सेवा पदाधिकारी समिति के सचिव सह एसडीजेएम दीपक कुमार साहू ने दी ।


0 Comments