Translate

रंगदारी के मामले में दो अभियुक्तो को गिरफ्तारी कर जेल भेजा गया।

 

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट -----  रंगदारी के मामले में दो अभियुक्तो को गिरफ्तारी कर जेल भेजा गया। बताते चलें कि बेरमो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह ने तेनुघाट में एक प्रेस कांफ्रेंस करके पत्रकारों को बताया कि गोमियां प्रखंड अंतर्गत उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र चतरो चट्टी कतवारी टोहरा में पानी टंकी निर्माण कर रही निजी कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मचारी से हथियार दिखा कर  अपराधियों ने बीते 31अगस्त को रंगदारी की मांग की थी। एवं हथियार का भय दिखाकर पानी  टंकी के सुरक्षा गार्ड से छः हजार रुपए नगद एवं मोबाईल लूट लिये थे। रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने अंजाम भुगतने की भी धमकी दी थी। पीड़ितों ने इसकी चतरो चट्टी थाना में शिकायत दर्ज कराते हुए गुहार लगाई थी। इस संबंध में चतरो चट्टी थाना कांड संख्या 19/23 दिनांक 1-9-2023 धारा 392 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया । बेरमो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह के दिशा निर्देश पर गोमिया अंचल पुलिस निरीक्षक महेश प्रसाद सिंह एवं चतरो चट्टी थाना प्रभारी ने टीम गठित कर घटना में संलिप्त दो अभियुक्त अंकुर पांडेय एवं प्रेमचंद महतो हुरलुगं पंचायत से पकड़ा गया। साथ ही घटनाक्रम में उपयोग की गई हथियार एक देशी रिवाल्वर, एक खोखा, एक डिस्कवर मोटरसाइकिल बरामद किया गया। पकड़े गए एक अभियुक्त प्रेमचंद महतो का नावाडीह थाना एवं विशनुगढ़ थाना में कई अपराधिक मामला में भी अभियुक्त है। आगे श्री सिंह ने बताया कि इस मामले में दो अन्य अपराधियों को भी जल्दी पकड़ा जाएगा। इस अभियान में गोमिया अंचल पुलिस निरीक्षक महेश प्रसाद सिंह, चतरो चट्टी थाना के सअनि नीरज कुमार, सअनि रीतेश कुमार केशरी, सअनि बाबु लाल बेदिया सहित शस्त्र पुलिस कर्मी मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments