इनर व्हील क्लब गिरिडीह में हुआ डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन डॉक्टर रागिनी रानी का औपचारिक दौरा
गिरिडीह ---- इनर व्हील क्लब गिरिडीह में डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन डॉक्टर रागिनी रानी का औपचारिक दौरा हुआ । इस अवसर पर क्लब द्वारा कई सेवा कार्य किए गए । सबसे पहले डॉक्टर रागिनी द्वारा गिरिडीह पचम्बा मार्ग पर तालाब के पास एक पर्यावरण स्लोगन लिखित होर्डिंग का अनावरण करवाया गया । उसके बाद उनके द्वारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय राजपुरा को हैप्पी स्कूल बनाने के लिए किए गए कार्यो को दिखाया गया । जिसके अंतर्गत इनर व्हील क्लब गिरिडीह द्वारा वहां तीन शौचालयों की मरम्मत करवाई गई ।
प्लास्टिक की अनुपयोगी बोतलों और अनुपयोगी पॉलिथीन का प्रयोग कर ईको ब्रिक बेंच बनवाया गया । पानी की सप्लाई के लिए पंप लगवाया गया तथा पीने के शुद्ध पानी के लिए वाटर प्यूरीफायर भी लगवाया गया । स्कूल की सभी बालिकाओं को सैनिटरी पैड दिया गया । स्कूल के विद्यार्थियों के बीच "अनुपयोगी चीजों से उपयोगी वस्तुएं बनाने पर " प्रतियोगिता करवाकर विजेताओं को पुरस्कृत किया गया । उसके बाद डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन डॉक्टर रागिनी ने क्लब के सभी पदाधिकारियों के लिखित फाइलों का निरीक्षण किया l तत्पश्चात होटल गार्डन व्यू में भी कई सेवा कार्य किए । जिसके अंतर्गत एक महिला को स्वावलंबी बनने के लिए ठेला प्रदान किया गया । एक महिला को इसी उद्देश्य से सिलाई मशीन दी गई । 8 मेधावी छात्राओं को पढ़ाई की सुविधा हेतु टैब दिया गया । एक विद्यार्थी को पुस्तक खरीदने के लिए आर्थिक सहयोग दिया गया । होटल गार्डन व्यू के कई स्टाफ को इनर व्हील लोगो अंकित किया हुआ बैग दिया गया ।
रात में क्लब द्वारा जेनरल मीटिंग आयोजित की गई । इस मीटिंग में शहर के सभी संस्थाओं के लोग आमन्त्रित थे । क्लब सेक्रेटरी हेमा दत्ता ने उपस्थित लोगों को क्लब द्वारा अब तक किए गए क्रियाकलापों की विस्तृत जानकारी दी । मीटिंग के दौरान आर के महिला कॉलेज और गिरिडीह कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉक्टर मधु श्री सेन सान्याल, ऑफ इंटरनेशनल इनर व्हील एडिटर प्रभा रघुनन्दन को "वीमेन ऑफ सब्सटांस" अवार्ड से सम्मानित किया गया ।
उत्क्रमित मध्य विद्यालय राजपुरा की शिक्षिकाओं रूपा श्री खैतान और शीला गैब्रियल तथा हनी ड्यू पब्लिक स्कूल इसरी की शिक्षिका उपासना कुमारी को नेशन बिल्डर अवार्ड से सम्मानित किया गया । क्लब में उपस्थित सभी शिक्षिकाओं को भी सम्मानित किया गया । अंत में डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन डॉक्टर रागिनी रानी ने क्लब के कार्यो की काफी सराहना की और कहा कि इनर व्हील क्लब गिरिडीह डिस्ट्रिक्ट 325 के सर्वश्रेष्ठ क्लबों में से एक है ।


0 Comments