Translate

तेनुघाट थाना ओपी परिसर में करमा पर्व एवं ईद मिलादुन्नबी को लेकर शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी सुनील कुमार की अध्यक्षता में की गई।

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट थाना ओपी परिसर में करमा पर्व एवं ईद मिलादुन्नबी को लेकर शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी सुनील कुमार की अध्यक्षता में की गई। पूजा समिति और मिलादुन्नबी समिति मे बिभिन्न पंचायत से जन प्रतिनिधि एवं गणमान्य लोगों ने बारी बारी से अपने अपने गांव से संबंधित जानकारी से अवगत करवाया गया। ओपी प्रभारी सुनील कुमार ने अपना संबोधन में कहा कि पर्व को आपसी भाईचारगी से मनाते हुए,भाईचारा का संदेश दे, और ऐसे भी ये क्षेत्र आपसी भाईचारा का संदेश समय समय पर देते रहे है। तथा साथ ही किसी तरह की बात हो तो सूचना दे और उपद्रवियों पर पूरी नजर रहेगी सभी जगह गस्ती पुलिस बल के साथ चलती रहेगी। इस मौके पर जीप प्रतिनिधि नारायण प्रजापति,मुखिया प्रतिनिधि संतोष श्रीवास्तव, जगदीश सिंह,रामचंदर यादव,एहसानुल अंसारी,श्रीराम हैम्बरम,दीनानाथ चौबे,सेवा गंझू, इसराफिल अंसारी,राजेश यादव,गंगा तुरी,अख्तर हुसैन,राजू महतो,रिजवान अंसारी,अजीत पांडेय,रियासत अंसारी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments