Translate

जिलों को एनीमिया एवं कुपोषित मुक्त बनाना है.

गोपाल शर्मा 

झारखंड/ साहेबगंज 

  सार्वजनिक उद्यम विभाग नई दिल्ली द्वारा 25 एवं 26 सितंबर को सीएसआर राउंड टेबल के तहत आयोजित होने वाले वेबनार की आज शुरुआत प्रगति मैदान नई दिल्ली से हुई।

वर्चुअल माध्यम से दिल्ली से जुड़े अधिकारी.

  इसी के तहत देश के सभी 112 आकांक्षी जिलों के समग्र विकास के लिए सीएसआर एक्टिविटी पर विचार विमर्श एवं इसके क्रियान्वयन हेतु आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में साहिबगंज जिला भी वर्चुअल माध्यम से दिल्ली से जुड़ा रहा।


  कार्यक्रम जिले में एनआईसी कक्ष से संचालित किया गया। जहां उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार सिविल सर्जन डॉ0 अरविंद कुमार एवं जिले के अन्य पदाधिकारी गण वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे।


  वेबनार के माध्यम से टीवी की जांच आकांक्षी जिलों को एनीमिया एवं कुपोषित मुक्त बनाना, स्कूली शिक्षा को और बेहतर बनाना, खिलाड़ियों के लिए संभावनाएं तलाश करना जैसे मुद्दों एवं इसमें आगे किए जाने वाले सकारात्मक प्रयासों की रूपरेखा के विषय में बताया गया तथा इसके लिए स्टेट होल्डर के समन्वय पर विस्तृत जानकारी दी गई।

Post a Comment

0 Comments