Translate

स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन .

गोपाल शर्मा 

झारखंड/ साहेबगंज 

   जिले में 15 सितंबर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।


   कार्यक्रम का थीम इस वर्ष कचड़ा मुक्त भारत रखा गया है। इसके अंतर्गत प्रखंड पंचायत गांव स्तर पर स्वच्छता संबंधित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है इन गतिविधियों में विशेष तौर से जलसहिया पंचायती राज के क्रमिक स्वच्छ भारत मिशन के क्रमिक विद्यालय स्तर पर शिक्षक गण एवं छात्र-छात्राएं अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं।

स्वच्छता पखवाड़ा भाग लेती आंगनबाड़ी की सदस्य

   इसी कड़ी में आज विभिन्न पंचायत में स्वच्छता संबंधित कार्यक्रम चलाए गए जिसमें पंचायत भवनों आंगनबाड़ी केंद्रों गंगा घाट आदि स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया जहां चल सही या एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में लिगसी वेस्ट स्थान को चिन्हित कर वहां साफ सफाई की गई। जबकि ग्रामीणों को भी इस विषय में जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न स्थानों पर ग्रामीणों कुछ स्वच्छता शपथ दिलाया गया सभी लोगों ने मिलकर यह सामूहिक शपथ ग्रहण किया कि वह नदी के तटीय इलाकों में अपने स्तर से साफ सफाई रखेंगे। घरों से निकलने वाले कूड़े का सही प्रबंधन करेंगे, अपने आस-पास साफ सफाई रखेंगे, एकल उपयोग वाले प्लास्टिक की थैली एवं वस्तुओं का उपयोग नहीं करेंगे।


इस क्रम में स्वच्छता रैली भी आयोजित की गई जहां सभी ने बापू के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने के लिए सामूहिक प्रयास के लिए प्राणी लिया इसी संबंध में रैली के माध्यम से ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरुक भी किया गया। मुख्य रूप से उन्हें बताया गया कि अपने आसपास गली मोहल्ले गांव पंचायत को स्वच्छ रखना हम सबकी सामूहिक जिम्मेवारी है तथा इसके लिए हमें मिलकर प्रयास करना होगा। इसके तहत अगर हम कचड़े का सही प्रबंधन करें तो आने वाले समय में हमारा गांव पूरी तरह से कचड़ा मुक्त तथा स्वच्छ होगा।


Post a Comment

0 Comments