गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी तथा विधायक सुदिव्य कुमार सोनू द्वारा गिरिडीह मुफस्सिल क्षेत्र के दो महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया।
गिरिडीह के सांसद चन्द्र प्रकाश चौधरी, विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के कर कमल द्वारा दो सड़कों क्रमशः 1) मोहनपुर से श्रीरामपुर एवं श्रीरामपुर से जसपुर होते हुए हजारीबाद बराकर पुल तक लगभग 15 किलोमीटर सड़क निर्माण तथा गुजियाडीह बरहमोरिया मोड़ से बरहमोरिया गांव होते हुए बन्दरकुप्पी तक लगभग साढ़े 6 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण शामिल है दोनो महत्वपूर्ण सबको का शिलान्यास किया गया । यह दोनों सड़कें लगभग 6.5 करोड़ एवं 3 करोड़ की लागत से ग्रामीण विकास विभाग द्वारा बनाई जाएगी। इससे पूर्वांचल की जनता एवं दूर दराज के गांव के ग्रामीण मुख्य सड़क से जुड़ पाएंगे और इसका लाभ उठाएंगे । सभी ग्रामीण ने इस मौके पर माननीय विधायक सुदिव्य कुमार सोनू को साधुवाद दिया । उम्मीद है यह सड़क जल्द ही बनकर पूरी हो जाएगी । मौके पर मोहनपुर में झारखंड मुक्ति मोर्चा, आजसू के साथी एवं ब्रह्मोरिया में झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन एवं झामुमो आजसू पार्टी के नेता गण साथी तधा दोनो पचायत के मुखिया मौजूद रहे ।


0 Comments