Translate

एकता कल्चरल फाउनेशन का गठन,गिरिडीह के संगीत प्रेमियों ने बनाया नया मंच बबलू सानू बनेअध्यक्ष

एकता कल्चरल फाउनेशन का गठन,गिरिडीह के संगीत प्रेमियों ने बनाया नया मंच बबलू सानू बनेअध्यक्ष

गिरिडीह में है संगीत का माहौल हजारों कलाकार है पूरे जिले में दिया जाएगा सभी को मंच - राजेश सिन्हा चेयरमेन 

गिरिडीह ---- आजाद नगर वार्ड 19 में एकदिवसीय बैठक रखी गई, जिसमे जिले भर के लगभग 60 संगीत प्रेमी, कलाकार एकत्रित हुए । साथ ही साथ कई सामाजिक कार्यकर्ता भी इस बैठक में आमंत्रित किए गए थे। चार घंटे के इस बैठक में गहन विचार के बाद सर्वसम्मति से पदाधिकारियों का चुनाव एव मेंबर का चुनाव किया गया । बैठक की अध्यक्षता देवानंद प्रसाद ने की। वही समाजसेवी सह माले नेता राजेश सिन्हा को चेयरमेन बनाया गया, जबकि अध्यक्ष बबलू सानू, सचिव कासिम खान को, महासचिव नोसाद चांद को, कोषाध्यक्ष सुभाष कुमार और मो इनाम को, सह सचिव विक्रम और चुनमुन का चयन किया गया। कार्यकर्म की शुरुवात दीप प्रज्वलित कर के लिया गया । जिसमे सभी मेंबर ने बारी बारी से दीप जलाए । मुख्य रूप से पुर्व वार्ड पार्षद अशोक कुमार, रियाज खान, महमूद अली खान, तस्लीम ख़ान अन्नु, समाज सेवी गोविंद तुरी, मासूम अली खान, पंकज कुमार, सकील अहमद आजाद, विक्रम शर्मा के आलावा दर्जनों संगीत प्रेमी उपस्थित थे। चेयरमैन राजेश सिन्हा ने कहा कि गिरिडीह के तमाम पुराने नए संस्था के अनुभवी अधिकारी और मेंबर से बात कर के मार्गदर्शन लेकर सब से ताल मेल बना कर गिरिडीह में बड़ा बड़ा कार्यकर्म किया जाएगा । जिसमे गिरिडीह के तमाम कलाकारों को आमंत्रित किया जायेगा । अध्यक्ष बबलू सानू में कहा कि यह संस्था कोई अलग संस्था नही है बल्कि गिरिडीह कलाकारों का सहयोगी संस्था है जो कई सामाजिक कार्य करेगा, जो अभी दूर है उनको भी जोड़ा जाएगा आमंत्रित किया जायेगा । वही सचिव और महासचिव नोसाद अहमद चांद और कासिम खान ने कहा कि गिरिडीह को बदलना है इसलिए हम सब कई कलाकार एक साथ उपस्थित हुए है। समय समय पर कार्यकर्म को किया जाएगा और पुराने संगठन के अनुभवी को भी सम्मान में बुलाया जाएगा। ज्ञात हो कि मुंबई, दिल्ली, कोलकाता आदि के भी कलाकार को बुलाया जाएगा । संगठन को बढ़ाने के लिए नए मेंबर बनाए जा रहे है, जल्द एक एक कलाकार से मिल जायेगा।

Post a Comment

0 Comments