Translate

14वे ओपेन नेशनल ताईक्वांडो प्रतियोगिता में गिरिडीह ने 5 स्वर्ण और 3 कांस्य पदक किया अपने नाम

14वे ओपेन नेशनल ताईक्वांडो प्रतियोगिता में गिरिडीह ने 5 स्वर्ण और 3 कांस्य पदक किया अपने नाम

गिरिडीह ---- रांची के खेल गाँव में दिनांक 1 से 4 सितंबर तक हुए 14वे ओपन नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गिरिडीह की टीम ने पांच स्वर्ण पदक सहित 3 कांस्य पदक अपने नाम करने में कामयाब रही। गिरीडीह जिला ताइक्वांडो संघ के महासचिव अमित स्वर्णकार ने बताया कि 1 से 4 सितंबर तक रांची के खेल गांव में आयोजित 14वी ओपन नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए गिरिडीह के 9 सदस्यीय टीम इस प्रतियोगिता में गई हुई थी । जिसमे आठ खिलाड़ी और 1कोच रोहित राय शामिल थे। उन्होंने बताया कि ये गिरिडीह के लिए हर्ष की बात है कि आठ में से आठ खिलाड़ी पदक जीतने में कामयाब रहे। पदक जीतने वाले सभी खिलाड़ियो के नाम इस प्रकार है- सब जूनियर बालिका वर्ग में काव्या सिंह गोल्ड मेडल तथा नव्या सिंह सिल्वर मैडल जितने में कामयाब रही । वही प्रेशर आयु वर्ग में विकास, समीर और कृष्णा ने स्वर्ण पदक जीता एवं सौरभ, प्रिंस और राकेश कांस्य पदक जीतने में कामयाब रहे। जिससे गिरिडीह के सभी ताइक्वांडो खिलाड़ियो में खुशी की लहर है। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में पूरे भारत भर से लगभग दो हजार खिलाड़ियो ने भाग लिया था और ये प्रतियोगिता चार आयु वर्ग और फ्रेशर वर्ग में खेला गया था।

जिसमे गिरिडीह के 8 खिलाड़ी झारखंड की और से खेलते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्सन किया और पांच स्वर्ण पदक और तीन कास्य पदक अपने नाम करने में कामयाब रहे। उन्होंने बताया कि बीते कुछ वर्षों से गिरिडीह के ताईक्वांडो खिलाड़ी अपने काबलियत से जिला से लेकर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपने हुनर का लोहा मनवा रहे है और गिरिडीह का नाम राष्ट्रीय स्तर पर लहरा रहे है । पर इसके बाउजूद भी इनको कोई भी सहायता खेल विभाग या सरकार की ओर से नही मिल रही है। इस ताइक्वांडो खेल में उपयोग होने वाली खेल सामग्री थोड़ी महंगी अति है और ये सभी खिलाड़ि मध्यम वर्ग परिवार से आते हैं । जिस कारण ये खिलाड़ी इन सामग्रियों को नही खरीद पाते है वो किसी तरह प्रतियोगिता में आने वाले खर्च ही वहन कर पाते है। ताइक्वांडो खेल में उपयोग आने वाली खेल सामग्री उपलब्ध कराने के लिए कई बार खेल विभाग आवेदन जिला संघ की ओर से दिया गया है पर अब तक कोई सुनवाई हुई है। जहां ये ताईक्वांडो खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत कर गिरिडीह जिले का नाम रौसन कर रहे है । पर इनकी सुध लेने वाला कोई नही है । इसे खिलाड़ियो में घोर निराशा है अगर इन खिलाड़ियों को ताइक्वांडो में उपयोग होने वाली खेल सामग्री उपलब्ध हो जाये तो इनके प्रदर्सन में और सुधार हो जायेगा। अंत मे उन्होंने कहा कि गिरिडीह जिले का नाम राष्ट्रीय प्रतियोगिता में रौसन करने पर पूरे गिरिडीह में हर्ष का माहौल है और उन्होंने इसका सारा श्रेय उनके कोच आकाश कुमार स्वर्णकार और रोहित राय को दी। गिरिडीह जिला ताइक्वांडो संघ के संरक्षक निर्भय शाहाबादी, अध्यक्ष सुमिर कुमार शर्मा, डॉ विकास लाल, मनोहर वर्मा, आकाश स्वर्णकार, शशिकांत विष्वकर्मा, ज्योति कुमार, रोहित राय, पंकज कुमार, राजुकमार बर्मा, बिरजू बर्मा एव अन्य सभी सदस्यों ने सभी खिलाड़ियों और कोच आकाश स्वर्णकार और रोहित राय को बहुत बहुत बधाई दी और इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Post a Comment

0 Comments