Translate

किरण बेबीज पैराडाइज, तेनुघाट में कृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन किया गया। इस मौके पर बच्चों ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया ।

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट ----- किरण बेबीज पैराडाइज, तेनुघाट में कृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन किया गया। इस मौके पर बच्चों ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया । कार्यक्रम में छोटे छोटे बच्चों ने राधा कृष्ण की जोड़ी बनकर सभी का मन मोह लिया एवं सांकृतिक गानों पर जम कर झूमे एवं डांस का आनंद लिया । विद्यालय के अध्यक्ष रेखा सिन्हा ने कहा कि बच्चों के द्वारा किए गए मनमोहक प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा संचालित किया गया यह प्रतियोगिता काफी अच्छा लगा, इस तरह के कार्यकर्म से बच्चों में काफी उत्साह देखा गया। सचिव अजीत कुमार लाल ने कहा ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम विद्यालय में होते रहना चाहिये ताकि बच्चो में उत्साह बनी रहे एवं हमारी संस्कृति का जानकारी मिलती रहे । आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय की प्राचार्या अनु प्रिया, शिक्षका निलनी सिन्हा, पूजा कुमारी, अर्पिता सिन्हा, मोमिता घोष, निशा वर्मा, सिमु सुमन, शिक्षक प्रीतिश आनंद, कुणाल, सुधान्सू एवं अन्य कमिटी के सदस्य का सहयोग रहा।

Post a Comment

0 Comments