Translate

भाकपा माले ने गिरिडीह प्रखंड में शुरू किया 'भाजपा हटाओ-देश बचाओ' अभियान।

भाकपा माले ने गिरिडीह प्रखंड में शुरू किया 'भाजपा हटाओ-देश बचाओ' अभियान।

*कारपोरेट परस्त मोदी सरकार के खिलाफ किसान-मजदूरों से एकजुट होने की अपील!*

भाकपा माले ने आज गिरिडीह सदर प्रखंड के सुंदरटांड़ गांव से 'भाजपा हटाओ-देश बचाओ' अभियान की शुरुआत की। कार्यक्रम की अगुवाई पार्टी के लोकल कमेटी के सचिव मनोज कुमार यादव तथा पंचायत प्रभारी लालजीत दास ने करते हुए कहा कि, केंद्र की मोदी सरकार कॉर्पोरेट कंपनियों के हित में काम कर रही है, इसलिए किसान-मजदूर तबाह हो चुके हैं। किसान-मजदूरों को अब मिलकर इस सरकार को विदा करना होगा।

वहीं, कार्यक्रम में मौजूद भाकपा माले नेता सह अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि, पिछले 19 सितंबर को कोडरमा में हजारों किसान-मजदूरों ने जन विरोधी मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया है। इसी के तहत गांव-गांव में 'भाजपा हटाओ- देश बचाओ' अभियान चलाने की शुरुआत की गई है। 

श्री यादव ने कहा कि, मोदी सरकार के विगत 9 साल से भी अधिक समय के शासनकाल में देश के किसान और मजदूर पूरी तरह से तबाह और बर्बाद हो चुके हैं। देश के युवा रोजगार के अभाव में या तो भटक रहे हैं, या फिर अधिकांशतः निजी फैक्ट्रियों और कंपनियों के अधीन गुलामी करने को विवश हैं। 

उन्होंने लोगों से भाकपा माले के साथ जुड़ने की भी अपील करते हुए कहा कि, एकमात्र लाल झंडे का विचार ही देश के किसान-मजदूरों का भला कर सकता है। माले नेता की अपील पर गांव में पार्टी की कमिटी बनाकर किसानों, मजदूरों और महिलाओं के जन संगठनों का सदस्यता अभियान चलाने का ऐलान किया गया। साथ ही संकल्प लिया गया कि, आगामी चुनाव में भाजपा सरकार द्वारा लाई गई हर तबाही का हिसाब लिया जाएगा।

मौके पर उक्त के अलावा मुख्य रूप से बलदेव दास, जुगल दास, तुलसी दास, आलम अंसारी, लुटन दास, मुकेश दास, मिथुन दास, श्यामसुंदर दास, नारायण दास, दुलारचंद दास, सीताराम दास, सोनू दास, लालू कुमार, प्रकाश दास, अहमद अंसारी, जितेंद्र दास, चुरामन दास, सोनू दास, मुकेश दास, मुख्तार अंसारी, असलम अंसारी व अन्य मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments