Translate

टूल के सभी गुणवत्ता मानकों को पूरा करे- सिविल सर्जन...

■ टूल के सभी गुणवत्ता मानकों को पूरा करे- सिविल सर्जन...

■ सिविल सर्जन की अध्यक्षता में आत्म निर्भरता व प्रभावशीलता को बेहतर बनाने के लिए चिंतन और कार्यवाही फेज -3 बैठक का आयोजन सिविल सर्जन सभागार में आयोजित किया गया

================================

बोकारो :- आज दिनांक 15 सितंबर, 2023 को सिविल सर्जन डॉ दिनेश कुमार की अध्यक्षता में आत्म निर्भरता व प्रभावशीलता को बेहतर बनाने के लिए चिंतन और कार्यवाही ( RAISE tool ) फेज -3 बैठक का आयोजन सिविल सर्जन सभागार में आयोजित किया गया । बैठक का मुख्य उद्देश्य शहरी स्वास्थ्य के साथ ही परिवार नियोजन कार्यक्रम को बेहतर बनाने के लिए परिवार नियोजन कार्यक्रम हेतु- राजनैतिक तथा वित्तीय प्रतिबद्धता क्षमता हस्तांतरण, TCI प्रमाणिक दृष्टिकोणों का संस्था गतिकरण और परिवार नियोजन के प्रति बेहतर दृष्टिकोण और व्यवहार के माध्यम से प्रभाव की निरंतरता के अंतर्गत चर्चा की गई। मौके पर नोडल पदाधिकारी डॉ सेलिना टुड्डू उपस्थित थी।

■ टूल के सभी गुणवत्ता मानकों को पूरा करे-

सिविल सर्जन डॉ दिनेश कुमार ने बैठक में टूल के सभी गुणवत्ता मानकों को समुदाय स्तर तक लागू करने का निर्देश दिया। साथ ही सभी पदाधिकारियों से कहा कि परिवार नियोजन के प्रति बेहतर दृष्टिकोण और व्यवहार के माध्यम से प्रभाव की निरंतरता रखा जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा जागरूक हो सके। 

वहीं जिला RCH पदाधिकारी द्वारा कहा गया कि परिवार नियोजन के साथ अन्य स्वास्थ्य संबंधी विषयों के सुदृढ़ीकरण हेतु समुदाय स्तर से स्वास्थ्य संस्थान तक रेफ़रल सिस्टम को और भी मजबूत करे, ताकि सभी मरीज पूरी तरह से ठीक होकर जाय। 

बैठक के दौरान डॉ मंज़र (MO, UPHC-कैलाशनगर ), DPM- प्रदीप कुमार, DDM कंचन कुमारी, , DAM-अमित कुमार सिन्हा, STT बोकारो-सुरेंद्र ठाकुर विश्वरंजन (CUHM-P), मंजरूर रहमान खान - MPI-PSI इंडिया, सैफुला अंसारी (CCPM), पवन कुमार श्रीवास्तव (HM-सदर हॉस्पिटल), शहरी लोक स्वास्थ्य प्रबंधक _ शिओनाथ एंड नेहा कुमारी, पूनम कुमारी - (counselor, Sadar Hospital), अनिता कुमारी- ( Counselor- UPHC- Telidih), विनीता कुमारी- (Counselor - UPHC- Siwandih) एवं अभिषेक कुमार - FPC, PSI India उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments