विधायक सरयू राय उसरी बचाव अभियान के प्रतिनिधि के साथ पहुंचे अमित बर्दियार छठ घाट और मानसरोवर तलाब दोनो का लिया जायजा
सरयू राय ने कहा उसरी की हालात है गंभीर बचाने का कार्य करें प्रशासन
गिरिडीह --- उसरी नदी बचाओ अभियान के प्रतिनिधि मंडल संग पूर्व मंत्री सह जमशेदपुर विधायक सरयू राय ने पुलिस लाइन स्थित मानसरोवर तालाब एवं शास्त्री नगर स्थित उसरी नदी का तटीय क्षेत्रों का भर्मण किया। मानसरोवर निरक्षण में तालाब की दुर्दशा को देख चिंता जाहिर की मानसरोवर तलाब के अध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद गुप्ता भी मौजूद रहे। अभियान के प्रतिनिधि मंडल ने एक दिन पूर्व सर्किट हाउस में मुलाकात कर मुहिम के विषयों को संज्ञान में दिया था,साथ ही एक ज्ञापन भी दिया था। निरक्षण के दौरान विधायक सरयू राय ने कहा सरकार का बिल्डिंग बायलॉज बना है कि चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में नदी के तटीय क्षेत्र से 30 से 50 मीटर के परिधि में निजी निर्माण नही कर सकता है, जिस प्रकार से नदी में बालू का खनन हुआ है आने वाले समय यहां से पत्थर भी निकालकर बेचने का काम कर सकता है। प्रशासन को गंभीरता देखना चाहिए। कहा मुख्यरूप से अभी रिवर सीटी एलाइंस चला है उसमे इसे डालना चाहिए। नदी को बर्बाद करने वाले गिरोह पर बिना किसी राजनीतिक दवाब के कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए। मानसरोवर तलाब को भी बेहतर करने के लिए जल्द कुछ विशेष अभियान की जरूरत है, विधायक ने कहा की नगरनिगम और प्रशासन के साथ जनता को भी ध्यान से रखना है तलाब को,आम जनता आगे आवे। अभियान के प्रतिनिधियों ने कहा बहुत जल्द जिले के सभी विधायक और सांसद सहित जिला प्रशासन को उसरी बचाने को लेकर ज्ञापन सौंपा जाएगा। उसरी के ऊपर बसे लोग के अलावे पूरे जिले के आम जनता को पर्यावरण के बारे में भी सोचना होगा प्रशासन को इसपर जोर शोर से पहल करनी होगो। अगर बात नही बनी तो हजारों की संख्या में पदयात्रा निकालनी होगी। अभियान के प्रतिनिधि माले नेता राजेश सिन्हा, भाजपा नेता विनय कुमार सिंह, आप नेता कृष्ण मुरारी शर्मा, साउंड एसोसिएशन अध्यक्ष रामजी, अधिवक्ता सह सामाजिक कार्यकर्ता शिवा जी सिंह प्रसाद यादव, कॉंग्रेस के सदद्दाम हुसैन, सुरेश सिंह, शास्त्री नगर दुर्गा पूजा समिति के रितेश सराक, मुकेश यादव, पपीन्द्र राणा,अनिल राम, ओमकार प्रसाद के साथ संदीप गुप्ता आदि उपस्थित रहे । निरंतर जागरूकत का होगा कार्य, ज्ञात हो विनय सिंह जी, राम जी, राजेश सिन्हा आदि ने लगातार उसरी पर आवाज उठाई है । अब एक साथ मिलकर आवाज उठा रहे है, आइए सब मिलकर पर्यावरण को बेहतर बनाने का कार्य सोचे। अभियान के सदस्यों ने कहा की यह कोई राजनीतिक पार्टी का कार्यकर्म नही है, सामाजिक संगठन है, एक एक राजनीतिक नेता, नेत्री और सामाजिक संगठन से मिलेंगे, एनजीओ वाले से मिलेंगे, महिला और छात्र संगठन से मिलेंगे, उनके नेतृत्व में होगा कार्यकर्म, आम जनता को इससे डायरेक्ट जोड़ने के लिए शुरुवात करने की जरूरत थी । हमलोग ने आवाज उठाया, सिर्फ लिखने वाले सामने भी आकर सामना करें । गिरिडीह को बदलना है तो उसरी बचाव अभियान से जुड़े।


0 Comments