Translate

प्राइवेट स्कूल्स एण्ड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन पासवा ने शिक्षक दिवस के मौके पर आज पासवा कार्यालय में पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म जयन्ती समारोह आयोजित कर उन्हें याद किया,चित्र पर माल्यार्पण किया एवं दीप प्रज्वलित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

प्राइवेट स्कूल्स एण्ड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन पासवा ने शिक्षक दिवस के मौके पर आज पासवा कार्यालय में पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म जयन्ती समारोह आयोजित कर उन्हें याद किया,चित्र पर माल्यार्पण किया एवं दीप प्रज्वलित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
 शिक्षक दिवस के मौके पर पासवा प्रदेश अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे ने कहा शिक्षक का हमारे जीवन में अमूल्य योगदान है, शिक्षकों के बिना यह मानव जीवन सार्थक नहीं है, हम सभी को सदा शिक्षकों का आदर करना चाहिए और उनकी बातों पर अमल करना चाहिए। जिंदगी में हमारी सफलता का श्रेय माता-पिता के बाद हमारे शिक्षक को जाता है। माता-पिता हमें जन्म देते हैं लेकिन सही गलत का फर्क शिक्षक ही हमें सिखाते हैं, जिससे हमारा चरित्र निर्माण तो होता ही है साथ-साथ सही मार्गदर्शन भी मिलता है जो हमारे उज्जवल भविष्य के लिए बेहद जरूरी है।यही कारण है कि शिक्षकों का स्थान माता-पिता से भी ऊपर है।
आलोक दूबे ने कहा कोरोना कल में जब सबसे प्रतिकूल प्रभाव हमारे शिक्षा व्यवस्था पर पड़ा था तभी हमारे प्राइवेट स्कूलों के शिक्षकों ने ऑनलाइन हमारे बच्चों को पढ़ाने का काम किया था,शिक्षकों के इस महत्वपूर्ण योगदान के लिए यह देश हमेशा कृतज्ञ रहेगा। उन्होंने कहा बृहत रुप से पासवा 10 सितम्बर को राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित कर शिक्षकों के प्रति सम्मान प्रकट करेगी।
 इस मौके पर प्रदेश महासचिव सुश्री फलक फातिमा ने कहा शिक्षक दिवस एक शिक्षक,दार्शनिक, विद्वान एवं भारत रत्न से सम्मानित सर्वपल्ली के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है और उनकी याद में हम शिक्षक दिवस मना कर शिक्षकों के प्रति सम्मान प्रकट करते हैं। शिक्षक दिवस पर देश में शिक्षकों के अद्वितीय योगदान को प्रोत्साहित और उन सभी शिक्षकों को सम्मानित किया जाता है जिन्होंने अपनी प्रतिबद्धता और समर्पण के माध्यम से न केवल शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार किया है बल्कि अपने छात्रों के जीवन को भी समृद्ध बनाया है।
 अज्ञान के अंधकार से ज्ञान के प्रकाश की ओर ले जाने वाला, बच्चों को नैतिकता, दया और नम्रता के रास्ते पर स्थापित करने की जिम्मेदारी का निर्वहन शिक्षकों द्वारा की जाती है।
    शिक्षक दिवस के मौके पर पासवा की महानगर अध्यक्ष डॉ सुषमा केरकेट्टा,प्रदेश सचिव संजय प्रसाद, संयुक्त सचिव अल्ताफ अंसारी,जिला महासचिव राशिद अंसारी,अनिकेत कुमार,सोनम कुमारी,मो.अजहर,ऋषि मयंक,सुभम कुमार,शालिनी शर्मा, आसमां परवीन,सुहाना कुमारी,बबलू वर्मा,अमन यादव, आदित्य लिण्डा, उज्जवल कुमार,हितेश राज,उमेश कुमार यादव,राकेश प्रजापति,रबिता लकड़ा, दुर्गा उरांव मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments