Translate

तीन दिवसीय दिनांक 09 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक को हेल्थ मैनेजमेंट इनफार्मेशन सिस्टम का जिला स्तरीय ट्रेनिंग एनएमटीसी में सिविल सर्जन डॉक्टर दिनेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई

■ स्वास्थ्य देखभाल डाटा को प्रबंधन और विश्लेषण करने के लिए HMIS किया जाता है

■ तीन दिवसीय दिनांक 09 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक को हेल्थ मैनेजमेंट इनफार्मेशन सिस्टम का जिला स्तरीय ट्रेनिंग एनएमटीसी में सिविल सर्जन डॉक्टर दिनेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई

================================

बोकारो :- स्वास्थ्य विभाग बोकारो के तत्वाधान में आज दिनांक 11 अक्टूबर, 2023 को तीन दिवसीय दिनांक 09 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक को हेल्थ मैनेजमेंट इनफार्मेशन सिस्टम का जिला स्तरीय ट्रेनिंग एनएमटीसी में सिविल सर्जन डॉक्टर दिनेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। मौके पर सभी प्रखंडों से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डीएमएफटी द्वारा नियुक्त फैसिलिटी मैनेजर, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, प्रखंड डाटा प्रबंधक शामिल हुये। बैठक का मुख्य उद्देश्य सभी स्वास्थ्य संस्थानों यथा जिला अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा स्वास्थ्य उपकेंद्र में दी जा रही सभी स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करते हुए उनकी रिपोर्टिंग HMIS पोर्टल में ससमय प्रविष्टि करना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही सभी डाटा की गुणवत्ता पर वृहद चर्चा की गई। साथ ही उक्त तीन दिवसीय प्रशिक्षण में डा० शेलिना टुडडू, DRCHO उपाधिक्षक सदर अस्पताल डा० अरविन्द कुमार के द्वारा HMIS से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। 

■ स्वास्थ्य देखभाल डाटा को प्रबंधन और विश्लेषण करने के लिए HMIS किया जाता है-

स्वास्थ्य प्रबंधन सूचना प्रणाली या HMIS आज के स्वास्थ्य देखभाल और प्रबंधन के लिए आवश्यक है। इस प्रणाली का उपयोग स्वास्थ्य देखभाल डाटा को प्रबंधन और विश्लेषण करने के लिए किया जाता है। HMIS का उपयोग करके स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने वाले संस्थान या अस्पताल प्रबंधकीय और नैदानिक निर्णय लेने का व्यवस्थित करते हैं। यह पोर्टल आज स्वास्थ्य देखभाल और प्रबंधन के लिए अति आवश्यक है। इसके अलावा इन प्रणालियों में डेटाबेस प्रबंधन की विस्तृत चर्चा की गई।

जिला डाटा प्रबंधक श्रीमती कंचन द्वारा प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुति करते हुए प्रत्येक माह में स्वास्थ्य संस्थाओं द्वारा कुल 528 स्वास्थ्य इंडिकेटर पर भरे जाने वाले डाटा रिपोर्टिंग की विस्तृत जानकारी दी गई।

प्रशिक्षण में जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री प्रदीप कुमार सिन्हा तथा जिला डाटा प्रबंधक श्रीमती कंचन प्रशिक्षक के रूप में उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments