दिनांक 13 /10 /2023 को संतोष b.ed कॉलेज के प्रांगण में आयोजित *मेरी माटी मेरा देश* कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें प्रथम पेज 9 से 15 अगस्त 2023 तक प्रत्येक ग्राम से प्राप्त शहीदों के घर के आंगन एवं पवित्र स्थान की संग्रहित मिट्टी अमृत कलश पंचायत के माध्यम से प्रखंड में प्राप्त अमृत कलश को प्रस्तावित समारोह दिल्ली में दिनांक 28 से 30 अक्टूबर 2023 तक आयोजित है को नेहरू युवा केंद्र के माध्यम से भेजने हेतु संतोष b.ed कॉलेज पुराना हुलहुंडू पंचायत सीठियो में मिट्टी अमृत कलश को नेहरू युवा केंद्र को सौंपा गया। इससे पूर्व इस कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी नामकुम डॉ प्रवीण कुमार द्वारा पंचप्रण शपथ दिलाई गई एवं सभी विद्यालय एवं महाविद्यालय में एकत्र *मिट्टी अमृत कलश* को प्रखंड विकास पदाधिकारी नामकुम को सोपा गया इस दौरान विभिन्न विद्यालयों एवं संतोष b.ed कॉलेज के छात्रों द्वारा नृत्य एवं संगीत प्रस्तुत कर वीरों को नमन किया गया तथा *अमृत कलश यात्रा* विभिन्न विद्यालय एवं महाविद्यालय संतोष b.ed कॉलेज के छात्रों शिक्षकों जनप्रतिनिधियों एवं प्रखंड कर्मियों द्वारा निकाला गया ।इस अवसर पर संतोष b.ed कॉलेज के निदेशक डॉ रश्मि ,नेहरू युवा केंद्र के निदेशक सी॰ पी सिंह, 133 बटालियन के कमांडेंट,जिला परिषद सदस्य विपिन टोप्पो, प्रखंड प्रमुख आशा कश्यप, विधायक प्रतिनिधि माधव कच्छप, मुखिया विनीता कच्छप, नांहे कच्छप, पतरस तिर्की , पूर्व मुखिया शंकर कच्छप ,महिला प्रसार पदाधिकारी नामकुम श्रीमती रेणु कुमारी, सहायक अभियंता मनोज कुमार ,मिथिलेश सिन्हा ,अमर सिंह, मरियम बानो ,विद्यालय एवं महाविद्यालय के शिक्षक गण एवं छात्राएं उपस्थित थे
0 Comments