Translate

पासवा द्वारा चतरा में कल 14 अक्टूबर को शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है

पासवा द्वारा चतरा में कल 14 अक्टूबर को शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है।समारोह में भाग लेने जा रहे झारखण्ड पासवा के चेयरमैन आलोक कुमार दूबे का हजारीबाग में स्थानीय पासवा पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया। प्रदेश उपाध्यक्ष विपीन कुमार, जिला अध्यक्ष ज्ञानेश्वर दयाल एवं जिला महासचिव मींकू प्रसाद के नेतृत्व में आईजीएम पब्लिक स्कूल में पासवा पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया।कुछ देर हजारीबाग में रुकने के उपरान्त आलोक दूबे चतरा प्रस्थान कर गये।
कल 14 अक्टूबर को चतरा कॉलेज चतरा मल्टीपरपस हॉल में पूर्वाह्न 10.30 बजे से शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किए जा रहे हैं।2 हजार शिक्षकों को सम्मानित करने का लक्ष्य रखा गया है। राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू समारोह के उद्धघाटन कर्ता होंगे। वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव,श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता मुख्य अतिथि होंगे जबकि पासवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद मुख्य वक्ता होंगे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर राष्ट्रपति अवार्डी सुश्री फलक फातिमा भी मौजूद रहेंगे।सभी गणमान्य अतिथि शिक्षकों को मोमेंटो एवं सर्टिफिकेट से सम्मानित करेंगे जबकि उत्कृष्ट प्रिंसिपल एवं डायरेक्टर शिक्षक गौरव सम्मान से नवाजे जाऐंगे।
  आलोक दूबे ने इस मौके पर कहा प्राइवेट स्कूल ही अच्छी और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देते हैं और समाज भी इन शिक्षकों पर भरोसा करती है।देश में पासवा ही एक ऐसी संगठन है जो निजी विद्यालय के शिक्षकों को समाज में पहचान देती है और उनके अतुलनीय योगदान के लिए सम्मानित करती है। सरकार को चाहिए प्राइवेट स्कूलों के शिक्षक भी इसी समाज के अंग हैं, इन्हें भी पहचान और समय समय पर आदर मिलना चाहिए।

Post a Comment

0 Comments