Translate

भोजपुर, आरा में कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना के तत्वाधान में आयोजित राजा स्तरीय अंडर 17 बालक प्रतियोगिता में भागलपुर जिले के खिलाड़ियों के भाग लेने हेतु टीम का चयन आज दिनांक 06.10.2023 को सैंडिश कंपाउंड के वॉलीबॉल कोर्ट पर किया गया

भोजपुर, आरा में कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना के तत्वाधान में आयोजित राजा स्तरीय अंडर 17 बालक   प्रतियोगिता में भागलपुर जिले के खिलाड़ियों के भाग लेने हेतु टीम का चयन आज दिनांक 06.10.2023  को सैंडिश कंपाउंड के वॉलीबॉल कोर्ट पर किया गया। जिसमे जिले के लगभग 65 खिलाड़ियों ने भाग लिया। खिलाड़ियों के चयन करने हेतु श्री नीलकमल रॉय की अध्यक्षता में गठित चयन समिति में कुमार हीरा, निखिल चौधरी एवं मृणाल किशोर के द्वारा खिलाड़ियों का खेल कौशल एवं कागजात एवं उम्र संबंधी जांचोपरांत अंतिम रूप से कुल 07 खिलाड़ियों का चयन किया गया। जिसमे स्वेत सुमन, सेटर के रूप में एवं ओम कुमार, ऋतु राज, दिव्यांशु कुमार, विश्वजीत कुमार एवं बदल कुमार को अटेकर तथा विशाल कश्यप को लीब्रो के रूप में चयन किया गया। वहीं विशाल आनंद एवं अमन कुमार सिंह को सुरक्षित खिलाड़ी के रूप में चयन किया गया। सभी खिलाड़ी दिनांक 09.10.2023 के अपराह्न से भोजपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। इस अवसर पर सतीश चंद्र, लिपिक, अमीर खान कार्यपालक सहायक मौजूद थे। यह जानकारी जिला खेल पदाधिकारी, जयनारायण कुमार ने दी।  बेतिया में आयोजित फुटबॉल अंडर 19 बालक प्रतियोगिता हेतु भागलपुर जिले के खिलाड़ियों का चयन ट्रायल कल दिनांक 07.10.2023 को अपराह्न 1:00 बजे से सेंडिस कंपाउंड फुटबॉल मैदान में  आयोजित किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments