@GopalSh93408187
झारखंड/ साहेबगंज
लगातार बारिश की वजह से बरहरवा प्रखंड के ग्रामीण इलाके के विभिन्न जगहों पर जलस्तर बढ़ने से ग्रामीणों की दिक्कत बढ़ गयी.
मामले को संज्ञान में लेते हुए सूबे ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के निर्देश पर 20 सूत्री अध्यक्ष अशोक कुमार दास ने अंचलाधिकारी ऐजाज हुसैन एवं कार्यकर्ताओ के साथ मिलकर प्रखण्ड क्षेत्र के अंधार कोठा, श्रीकुण्ड, गुमानी, चाक पाड़ा, काकजोल, हरिहरा सहित विभिन्न बाढ़ प्रभावित गांवों का निरीक्षण किया।
इस दौरान 20 सूत्री अध्यक्ष अशोक कुमार दास ने कहा कि निरीक्षण उपरांत पाया कि क्षेत्र में कई जगहों पर जल स्तर काफी बढ़ गया है जिससे ग्रामीणों को बहुत ही तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है कई जगहों पर आवागमन भी बाधित हो गयी है तथा कुछ जगहों पर फसल पूरी तरह बर्बाद हो गया है और कई घरों में पानी घुस गया है लेकिन शुक्र है की किसी भी प्रकार की जान की क्षति नही हुई है। वर्तमान समय में हो रही समस्याओं को ग्रामीण विकास मंत्री सह स्थानीय विधायक जनाब आलमगीर आलम को सूचित कर दिया गया है।
मौके पर वरिष्ट कांग्रेसी मुफक्कर हुसैन, जिला उपाध्यक्ष सह जिला मीडिया प्रभारी नाबिद अंजुम, राजस्व कर्मचारी निरंजन रजक,प्रखण्ड उपाध्यक्ष, कसाफुद दोजा उर्फ काजल,प्रखंड उपाध्यक्ष अहदक हुसैन,मुखिया काबिल अहमद ,मो० जब्बार जमीरुल इस्लाम, अमीरुल समीम सब्बीर सहित दर्जनों कार्यकर्तागण एवं ग्रामीणगण उपस्थित थे।



0 Comments