■ दिव्यांगजनों के जीवन में सकारात्मक बदलाव के लिए प्रशासन तत्परः उपायुक्त...
■ सेक्टर पांच स्थित आशा-लता दिव्यांग विकास केंद्र में सहायक उपकरण वितरण समारोह का हुआ आयोजन
■ जिला प्रशासन/बीएसएल सीएसआर के तहत 342 दिव्यांगजनों के बीच सहायक उपकरण का हुआ वितरण
================================
बोकारो :- दिव्यांगजनों के जीवन में सकारात्मक बदलाव को लेकर जिला प्रशासन सदैव तत्पर है। जब भी यहां (आशा-लता दिव्यांग विकास केंद्र) आने का अवसर प्राप्त होता है,मन में एक सकारात्मक भाव उत्पन्न होती है। इसी दिशा में दिव्यांगजनों के समावेशी विकास को लेकर लगातार कार्य किया जा रहा है। उक्त बातें उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने कहीं। वह बुधवार को सेक्टर 05 स्थित आशा-लता दिव्यांग विकास केंद्र परिसर में आयोजित सहायक उपकरण वितरण समारोह में उपस्थित दिव्यांगजनों/अतिथियों को संबोधित कर रहे थे।
उपायुक्त ने विस्तार से बताया कि कैसे दिव्यांगजनों के समोवेशी विकास को लेकर प्रशासन काम कर रही है। उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा दिव्यांजनों को चिन्हित करने को लेकर लगातार लगाएं जाने वाले शिविरों, विभिन्न योजनाओं से अच्छादित करने, भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) के सहयोग से उपकरण तैयार/वितरण कराने को लेकर किए जाने वाले कार्यों के संबंध में बताया।
अपने संबोधन में उपायुक्त ने दिव्यांगजनों के हित में आशा-लता दिव्यांग विकास केंद्र द्वारा किए जा रहें कार्यों/बीएसएल प्रबंधन के सहयोग की भी सराहना की। कहा कि यहां के बच्चें हर दृष्टिकोण से सामान्य प्रदर्शन कर रहे है। उन्होंने केंद्र द्वारा दिव्यांजनों को लेकर जो भी योजना प्रस्तावित है,उसमें जिला प्रशासन की ओर से पूर्ण सहयोग करने की बात कहीं। मौके पर उप विकास आयुक्त श्रीमती कीर्तीश्री जी. उपस्थित थी।
मौके पर अधिशासी निदेशक, बीएसएल श्री बिरेन्द्र कुमार तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि कंपनी लगातार आस – पास के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए काम करती है। इसी कड़ी में दिव्यांगजनों के भी जीवन में सुधार एवं उनके सहूलियत को लेकर इन्हें सहायक उपकरण सीएसआर के तहत उपलब्ध कराने का काम कर रही है। उन्होंने संस्था के रजत जयंती वर्ष को लेकर शुभकामनाएं दी।
मौके पर अधिशासी निदेशक, बीएसएल श्री सुरेश रंगनी, अधिशासी निदेशक, बीएसएल श्री राजन प्रसाद एवं संस्था के निदेशक श्री बी एस जयसवाल आदि ने भी अपना संबोधन किया। संस्था के निदेशक ने संस्था के संबंध में अपनी बात रखी। केंद्र में रह रहे बच्चों द्वारा मैट्रिक – इंटर परीक्षा उत्तीर्ण होने की जानकारी दी। साथ ही,आने वाले दिनों में केंद्र के बच्चों के लिए कालेज की पढ़ाई शुरू कराने की बात कहीं।
इस अवसर पर उपायुक्त,उप विकास आयुक्त एवं अन्य अतिथियों द्वारा सांकेतिक रूप से दिव्यांगजनों के बीच सहायक उपकरण वितरण किया। समारोह में कुल 342 दिव्यांगजनों (जिसमें चास प्रखंड के 117 दिव्यांग, चंदनकियारी प्रखंड के 69 दिव्यांग एवं जरीडीह प्रखंड के 156 दिव्यांग शामिल है) के बीच सहायक उपकरण एलिम्को द्वारा उपलब्ध कराया गया।
उल्लेखनीय हो कि, (सेल) ने अपने सीएसआर के तहत गरीब और जरूरतमंद दिव्यांगजनों को आवश्यक उपकरणों के प्रावधान के लिए एलिम्को के साथ हाथ मिलाया है। शिविर का आयोजन भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को ), जो दिव्यांग व्यक्तियों के अधिकारिता विभाग (दिव्यांगजन ), सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के तहत कार्यरत एक मिनीरत्न सीपीएसयू है।
मौके पर अपर समाहर्ता सह जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती मेनका, महाप्रबंधक सीएसआर श्री चौधरी रत्नेश के सुधांश, सीएसआर के नोडल पदाधिकारी श्री शक्ति कुमार, सीएसआर बीएसएल के श्री अशोक कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, बीएसएल के अन्य अधिकारी/कर्मी,जिला समाज कल्याण विभाग के कर्मी/महिला पर्वेक्षिका,विभिन्न प्रखंडों के दिव्यांगजन आदि उपस्थित थे।








0 Comments