■ शांतिपूर्ण माहौल में मनाएं दुर्गापूजा,भड़काऊ गीतों पर रहेगा प्रतिबंध
■ समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय शांति समिति की हुई बैठक,अधिकारियों को दिया जरूरी दिशा – निर्देश
■ डीसी – एसपी ने सभी बीडीओ/सीओ/पुलिस निरीक्षक/थाना प्रभारी,एसडीपीओ/एसडीओ आदि पदाधिकारियों के साथ की बैठक
■ संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष निगरानी रखने,विभिन्न महत्वपूर्ण चौक – चौराहों पर राइट कंट्रोल माक ड्रिल करने का दिया – निर्देश
================================
बोकारो :- समाहरणालय स्थित सभागार में बुधवार को उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक श्री प्रियदर्शी आलोक की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा/दशहरा को लेकर विधि व्यवस्था संधारण हेतु जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में उप विकास आयुक्त श्रीमती कीर्तीश्री जी., अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री दिलीप प्रताप सिंह शेखावत,अपर समाहर्ता श्रीमती मेनका, मुख्यालय डीएसपी श्री मुकेश कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।
अपने संबोधन में उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने कहा कि जिले में बड़े – छोटे लगभग 330 स्थानों पर दुर्गा पूजा का आयोजन होने जा रहा है इस उपलक्ष्य में विभिन्न स्थानों पर पूजा पंडाल का निर्माण हो रहा है। श्रद्धालुओं की इस बार भारी भीड़ देखने को मिल सकती है। इसलिए अलर्ट मोड में रहते हुए छोटी – बड़ी सभी बातों पर ध्यान रखना होगा। उन्होंने पिछले 10 वर्ष तक संबंधित क्षेत्रों में हुई घटनाओं को ध्यान में रखते हुए आइपीसी के 107 एवं अन्य धाराओं के तहत कार्रवाई करने/कार्रवाई के लिए अनुशंसा करने को कहा। उपायुक्त ने कहा कि लगभग सभी प्रखंडों में नये बीडीओ/सीओ का पदस्थापन हुआ है। इसलिए सभी अपने स्तर से बैठक/भ्रमण कर क्षेत्र को समझ लेंगे। संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी/प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी अपने – अपने क्षेत्र के पूजा समितियों को इससे अवगत कराएंगें कि उन्हें अस्थायी विद्युत कनेक्शन संबंधित विभाग से प्राप्त करना है। साथ ही,विद्युत विभाग/अग्निशमन विभाग से एनओसी भी लेना है। उन्होंने संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखने को कहा।
उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि विसर्जन का रूट पारंपरिक ही रहेगा,रूट में कोई बदलाव नहीं होगा। बैठक क्रम में संबंधित थाना प्रभारियों/बीडीओ – सीओ को विशेष शाखा द्वारा उपलब्ध कराएं गई बातों – सतर्कता से अवगत कराया गया। साथ ही, क्रमवार थाना क्षेत्रों में पूर्व में दुर्गा पूजा के दौरान हुई घटना के विषय से सभी को अवगत कराया गया। उन्होंने दोनों अनुमंडल पदाधिकारियों को ससमय 107 की कार्रवाई पूर्ण करने एवं विसर्जन के समय विशेष सावधानी बरतने तथा यह सुनिश्चित कराने को कहा कि कहीं किसी तरह की अश्लील या भड़काऊ गाने नहीं बजाएं जाएंगे।
वहीं,पुलिस अधीक्षक श्री प्रियदर्शी आलोक ने एसडीपीओ – एसडीओ, थाना प्रभारी – बीडीओ/सीओ को आपस में समन्वय स्थापित कर शांतिपूर्ण माहौल में दुर्गापूजा – दशहरा (रावण दहन) संपन्न कराने को लेकर दिशा – निर्देश दिया। आवश्यकता अनुरूप मिनी कंट्रोल रूम स्थापित करने को कहा। उन्होंने कहा कि पूर्व की घटनाओं से सीख लेते हुए अधिक से अधिक सावधानी एवं चौकसी बरतें। उन्होंने महत्वपूर्ण चौक – चौराहों पर राइट कंट्रोल का माक ड्रिल संबंधित थानों द्वारा करने,क्षेत्र में पुलिस गश्ती बढ़ाने,एसडीपीओ/थाना प्रभारी को नियमित स्वयं गश्ती करने,ट्रैफिक व्यवस्था का आंकलन कर जरूरी कदम उठाने/वैक्लपिक व्यवस्था करने आदि का निर्देश दिया। शांति समिति की बैठक सभी थानों को गुरूवार तक पूर्ण करने,बैठक के दौरान पूजा समितियों को जबरन चंदा वसूली नहीं करने आदि को लेकर दिशा – निर्देश देने को कहा।
इससे पूर्व, अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री दीलीप प्रताप सिंह शेखावत ने विस्तार से सभी थाना प्रभारी/बीडीओ-सीओ से उनके क्षेत्र अंतर्गत लाइसेंसी एवं गैर लाइसेंसी पूजा आयोजनों की जानकारी ली। साथ ही,107 की कार्रवाई को लेकर कार्यालय को समर्पित प्रतिवेदन के संबंध में पूछा। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों/बीडीओ-सीओ को डीजे संचालकों के साथ बैठक कर सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी निर्देश अनुरूप 60 डिसमिल से ज्यादा ध्वनी पर गाना नहीं बजाने एवं रात्रि 10 बजे के बाद रिकार्डिंग गाने नहीं बजाने की जानकारी देंगे। कहीं भी भड़काउ एवं अश्लील गाने नहीं बजेंगे। इस बाबत सभी से बाउंड लेने को कहा।
बैठक में सीटी डीएसपी श्री कुलदीप कुमार, चास एसडीपीओ श्री पुरषोतम कुमार, बेरमो एसडीपीओ श्री वी एन सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री राहुल भारती, विशेष कार्य पदाधिकारी श्री कनिष्क कुमार, ट्रैफिक डीएसपी पुनम मिंज, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, सभी थाना प्रभारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।








0 Comments